Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 21 Jan, 2022 01:47 PM

यूपी के लाखों गन्ना किसानों को आज बड़ी राहत मिलेगी। चुनाव से पहले बजाज ग्रुप की चीनी मिल से जुड़े लाखों गन्ना किसानों को 500 करोड़ रुपए मिलेंगे। गन्ना विभाग ने किसानों के बकाए भुगतान को लेकर सख्ती दिखाई है...
लखनऊ: यूपी के लाखों गन्ना किसानों को आज बड़ी राहत मिलेगी। चुनाव से पहले बजाज ग्रुप की चीनी मिल से जुड़े लाखों गन्ना किसानों को 500 करोड़ रुपए मिलेंगे। गन्ना विभाग ने किसानों के बकाए भुगतान को लेकर सख्ती दिखाई है। बजाज ग्रुप की चीनी मिलें आज लाखों गन्ना किसानों के बकाया 500 करोड़ रुपये का भुगतान करेंगी। यही नहीं, यह रकम सीधे गन्ना किसानों के खाते पहुंचेगी।
बता दें कि यूपी सरकार ने लाखों गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान को लेकर बजाज ग्रुप की चीनी मिलों को धमकी की दी कि अगर समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो धनराशि जब्त कर ली जाएगी। दरअसल योगी सरकार ने बजाज ग्रुप की पावर कंपनी को गन्ना की बकाया रकम का भुगतान नहीं करने पर धनराशि जब्त करने की धमकी थी। इसके बाद बजाज ग्रुप ने आज 500 करोड़ रुपये के भुगतान का ऐलान किया है।