Edited By Imran,Updated: 17 May, 2023 12:34 PM

गाजीपुर ( Mukhtar Ansari News ): मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मुकदमें में दोष मुक्त करार दिया है।
गाजीपुर ( Mukhtar Ansari News ): मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मुकदमें में दोष मुक्त करार दिया है। बता दें कि प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मंगलवार को बाराबंकी की MP-MLA कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। इस दौरान मुख्तार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया
इसके साथ ही मुख्तार ने इस दौरान जज का आभार भी जताया। दरअसल, पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने बताया कि उसने पिछली बार जो-जो मांग कोर्ट के सामने रखी थीं, वो अब पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि पिछले दिनों मुख्तार ने कोर्ट से केला और लखनवी आम की डिमांड की थी। साथी ही ये भी कहा था कि बांदा जेल में उसे अपने वकील से मिलने दिया जाए।
Mukhtar ने एक औऱ मामले को बताया बेबुनियाद
वहीं पेशी के दौरान मुख्तार ने एंबुलेंस मामले में अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। इसके बाद जज कमलकांत श्रीवास्तव ने आरोपो की सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख अगली तारीख दे दी। यह जानकारी मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने दी है।