Edited By Pooja Gill,Updated: 10 May, 2025 01:07 PM

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अब लड़ाकू विमान बनेंगे। पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड यहां कॉम्प्लेक्स स्थापित कर रही है। इसमें टाइटेनियम और सुपर अलॉय मैटेरियल से बने उपकरणों का निर्माण...
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अब लड़ाकू विमान बनेंगे। पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड यहां कॉम्प्लेक्स स्थापित कर रही है। इसमें टाइटेनियम और सुपर अलॉय मैटेरियल से बने उपकरणों का निर्माण किया जाएगा। यह उपकरण फाइटर जेट, सबमरीन, स्पेस क्राफ्ट और एयरोइंजन में लगते है।
कॉम्प्लेक्स होगा स्थापित
दरअसल, टाइटेनियम और सुपर अलॉय मैटेरियल से बने उपकरणों की यूरोप से अपूर्ति में देरी हो गई, जिसके कारण तेजस मार्क-2 के जी-4, वन-4 इंजन तैयार करने में देरी हुई। जिसके बाद फैसला किया गया कि अब इन धातुओं से बने उपकरण लखनऊ में तैयार किए जाएगे। लखनऊ में पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड यहां कॉम्प्लेक्स स्थापित कर रही है। इस कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
उपकरण बनाने वाली निजी कंपनी है PTC
पीटीसी इंडस्ट्रीज, एक भारतीय कंपनी है जो हाई-प्रिसिजन मेटल कंपोनेंट और कास्टिंग का निर्माण करती है, जो एयरोस्पेस, रक्षा और औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए इस्तेमाल होते हैं। यह ग्लोबल ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण घटक बनाती है और उच्च गुणवत्ता और नवाचारी विनिर्माण समाधानों पर ध्यान केंद्रित करती है।