यूपी में फिर हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों के तबादले, बदले गए जिलों के DM और CDO

Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Sep, 2023 10:49 AM

big administrative reshuffle again

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। IPS अधिकारियों के तबादले करने के बाद अब सरकार ने IAS अफसरों के तबादले करने शुरू कर दिए है। सरकार ने कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले...

UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। IPS अधिकारियों के तबादले करने के बाद अब सरकार ने IAS अफसरों के तबादले करने शुरू कर दिए है। सरकार ने कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ के तबादले कर उन्हें इधर उधर किया है। जिन अधिकारियों के तबादले किए गए है, उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जल्द ही सभी IAS अधिकारी अपना नया कार्यभार को संभालेगें।

PunjabKesari

इन अधिकारियों का हुआ तबादला
योगी सरकार ने 2013 बैच के आईएएस सत्येन्द्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा, जो कि नगर आयुक्त मथुरा थे, उन्हें महराजगंज का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, बलिया के CDO आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का CEO बनाया गया है।

PunjabKesari

अविनाश कुमार को बनाया झाँसी का DM 
इसके साथ ही 2011 बैच के आईएएस रवींद्र कुमार-II को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के अविनाश कुमार को बाराबंकी डीएम के पद से हटाकर झांसी का जिलाधिकारी बनाया गया है। सरकार द्वारा नोटिस जारी कर सभी अधिकारियों को तबादले की जानकारी दी गई है।

PunjabKesari

अविनाश त्रिपाठी का भी किया था ट्रांसफर 
इससे पहले कल योगी सरकार ने नोएडा अथॉरिटी के OSD अविनाश त्रिपाठी का ट्रांसफर कर उन्हें बागपत ज़िले का उपजिलाधिकारी बना कर भेजा। इसके साथ ही अब नोएडा अथॉरिटी में लंबे समय से OSD का भी तबादला होना तय माना जा रहा है। दरअसल इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल से एक दिन पहले ही सीएम योगी ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ के साथ बैठक की थी। जिस दौरान उन्होंने फिल्म सिटी से लेकर नोएडा के विकास कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही जेवर एयरपोर्ट के कामकाज पर समीक्षा की थी। जिसके 24 घंटे बाद ही प्रशासन की ओर से नोएडा अथॉरिटी के OSD अविनाश त्रिपाठी का तबादला कर दिया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!