BHU: नियुक्ति के विरोध से आहत हैं डॉ फिरोज खान, बोले- 'मैंने संस्कृत को पूजा है'

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 Nov, 2019 04:52 PM

bhu dr feroz khan said i have worshiped sanskrit

देश के भविष्य में ''सांप्रदायिकता'' का जहर बोया जा रहा है। देश के छात्रों के दिमाग में किताब के जरिए ''धर्म'' के नाम पर धीमा जहर घोला जा रहा है। इसकी ताजा उदाहरण वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी(बीएचयू) में देखने को मिली है। जहां बीएचयू में...

वाराणसीः देश के भविष्य में 'सांप्रदायिकता' का जहर बोया जा रहा है। देश के छात्रों के दिमाग में किताब के जरिए 'धर्म' के नाम पर धीमा जहर घोला जा रहा है। इसकी ताजा उदाहरण वाराणसी के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी(बीएचयू) में देखने को मिली है। जहां बीएचयू में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति का छात्र विरोध कर रहे हैं। छात्रों का धरना लगातार जारी है। विश्वविद्यालय प्रशासन जहां नियुक्ति को नियमानुसार सही बता रहा है तो वहीं छात्र नियुक्ति रद्द कराने पर अड़े हैं।

डॉ फिरोज खान नियुक्ति के विरोध से आहत
उधर, ज्वाइन करने के बाद बीएचयू से अपने घर राजस्थान लौट चुके डॉ फिरोज खान नियुक्ति के विरोध से आहत हैं। उन्होंने कहा कि उन्‍होंने संस्कृत की पूजा की है। अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सका है।

कक्षा 5 से ही संस्कृत की पढ़ाई की-खान
डॉ. फिरोज खान का कहना है कि मुस्लिम समुदाय से होने के बावजूद उन्होंने कक्षा 5 से ही संस्कृत की पढ़ाई की है। जयपुर के राष्ट्रीय संस्कृत शिक्षा संस्थान से एमए और पीएचडी की उपाधि हासिल की। उन्होंने कहा कि बचपन से लेकर पीएचडी तक की शिक्षा ग्रहण करने तक कभी धार्मिक भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा। सभी लोगों ने संस्कृत पढ़ने को लेकर प्रोत्साहन दिया, लेकिन अब बीएचयू में प्रोफेसर बनते ही इस नियुक्ति को धर्म की नजर से देखा जा रहा है।

उन्होंने हमेशा संस्कृत की पूजा की है- डॉ. फिरोज
फिरोज कहते हैं कि उन्होंने हमेशा संस्कृत की पूजा की है। उनके दादा संगीत विशारद गफूर खान सुबह और शाम गौ ग्रास निकालने के बाद ही भोजन करते थे। पिता रमजान खान गौसेवा करने के साथ ही भजन गायक हैं। फिरोज खान का कहना है कि मैंने बचपन से ही घर में भगवान कृष्ण की फोटो देखी है। पूरा परिवार गौसेवा में व्यस्त रहता है।

क्यों विरोध कर रहे हैं छात्र?
दूसरी तरफ छात्रों का कहना है कि मांगों पर कार्रवाई न होने तक विरोध जारी रहेगा। आंदोलित छात्रों का कहना है कि संस्कृत कोई पढ़ और पढ़ा सकता है, इस पर हमारा ऐतराज नहीं। हमारा ऐतराज यह है कि सनातन धर्म की बारीकियां, महत्व और आचरण का कोई गैर सनातनी (जो दूसरे धर्म का है) कैसे पढ़ा सकता है? शिक्षण के दौरान साल में जब पर्व आते हैं तो हम गौमूत्र का भी सेवन करते हैं तो क्या नियुक्त हुए गैर सनातनी शिक्षक उसका पालन करेंगे?





 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!