Mirapur By Election: मतगणना से पहले सपा की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में रिपोलिंग की मांग, जिया चौधरी बोले- ‘बूध तक न पहुंचे... रात में ही की गई थी बैरिकेडिंग ’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Nov, 2024 02:32 AM

before counting of votes sp demands repolling in muslim dominated areas

उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में जमकर हंगामा बरपा था। जिसने उत्तर प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया था। अब जब आज 23 नवंबर को मतगणना होनी है तो उससे ठीक पहले मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के द्वारा चुनाव आयोग को एक...

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में जमकर हंगामा बरपा था। जिसने उत्तर प्रदेश की राजनीति को गर्मा दिया था। अब जब आज 23 नवंबर को मतगणना होनी है तो उससे ठीक पहले मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के द्वारा चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर 52 बूथों पर रिपोलिंग कराए जाने की मांग की गई है। जिसमे समाजवादी पार्टी का कहना है कि उन्होंने उन बूथों पर रिपोलिंग की मांग की है जहां मतदान के दिन पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को डरा धमकाकर लाठीचार्ज करके उन्हें मतदान के लिए रोककर उन पर ज्यादती की।
PunjabKesari
बता दें की 20 नवंबर को मतदान के दिन ककरौली थाना क्षेत्र के ककरौली गांव में पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर झड़प हुई थी। जिसमें पब्लिक ने जहां पुलिस पर पथराव किया था तो वहीं पुलिस ने भी लाठियां फटकारकर भीड़ को तीतर बीतर किया था। इस दौरान की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है जिसमें ककरौली थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा महिलाओं पर पिस्टल तानकर गोली मारने की बात कहते दिखाई पड़ रहे हैं।
PunjabKesari
मुसलमानों को वोट डालने का ही अधिकार नहीं है तो मतदाता सूची से ही नाम हटा दीजिए
रिपोलिंग की मांग के बारे में जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने बताया कि कल मैंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था और 52 बूथ पर रीपोलिंग की मांग की थी। चुनाव आयोग से जिन बूथों पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिसकर्मियों द्वारा मतदाताओं को डरा कर धमकाकर लाठी चार्ज करके ज्यादती की गई जुल्म किया गया उन बूथों पर मैने रिपोल की मांग की है। इस देश में इस तरीके के हालात हैं कि सरकारे मुसलमानों को दोयम दर्जे पर रख रही है। अगर हमें वोट डालने का ही अधिकार नहीं है तो मतदाता सूची से ही नाम हटा दीजिए। जिस तरीके का अपमान मीरापुर की जनता ने झेला मैं उन्हें मुबारक बाद देना चाहता हूं। पुलिस के तंत्र से लाठी खाने के बाद जलालत झेलने के बाद जिस तरीके से महिलाओं को अपमानित किया पुलिस के अधिकारियों ने वह बहुत ही खेद का विषय है। समाज में सब लोग रहते हैं चुनाव एक दिन होता है पुलिस भी समाज का हिस्सा है उनके घर भी माताएं बहनें हैं। चुनाव वाले दिन इस तरीके का क्रूर अपमान जो किया गया ऐसा लगा जैसे यह चुनाव मीरापुर में न होकर कहीं अफगानिस्तान या कहीं ऐसी जगह हो रहा है जहां पर गृह युद्ध जैसी स्थिति होती है। फोर्सज और पुलिस ज्यादती कर रही थी औरतो के साथ बदसलूकी हो रही थी एक तरीके से देश में इस तरह की स्थिति पहली बार आजादी के बाद किसी चुनाव में हुई है।
PunjabKesari
मुस्लिम मतदाता बूध तक न पहुंचे... रात में ही की गई थी बैरिकेडिंग
उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य जहां 95 फ़ीसदी मुस्लिम मतदाता रहते हैं उन गांवों को छांटकर बाकायदा रात में ही बैरिकेडिंग की गई, की मतदाता वहां तक न पहुंचे। मेरा सवाल है निर्वाचन आयोग से जिलाधिकारी से पुलिस कप्तान से की यह बेरीकेटिंग कुतुबपुर में क्यों नहीं की गई, मोरना में क्यों नहीं की गई, यह बेरीकेटिंग मन्फोड़ा में क्यों नहीं की गई, यह बेरीकेटिंग घटायन में क्यों नहीं की गई तो हमें मुसलमानो को चुनाव की प्रक्रिया से अलग रखने के तहत एक साजिश के तहत राष्ट्रीय लोकदल की प्रत्याशी को जीताने के तहत पूरा प्रशासन मैदान में था।
PunjabKesari
जो लोग महिलाओं पर पिस्टल तान रहे हैं वह खुलेआम घूम रहे
जब समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा चुनाव आयुक्त को हमारे मांग पत्र के आधार पर रिपोर्ट करने के लिए दरख्वास्त दी गई तो चुनाव आयोग ने संकेत के तौर पर जब राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने हस्तक्षेप किया तो एक दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। जो लोग पिस्टल तान रहे हैं, जो महिलाओं के साथ अभद्रता की, लोकतंत्र की हत्या की, मतदान को प्रभावित किया वह खुलेआम घूम रहे हैं और हमारे ऊपर ही मुकदमा लिख दिया गया। कितनी शर्मनाक बात है सारी भाजपा और देश की सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कहती है। महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले 33 परसेंट का रिजर्व का बिल लाने वाले महिलाओं पर तानी जा रही है पिस्टल पर मौन रहते है। इस पर क्यों नहीं आया किसी बीजेपी के बड़े नेता का वर्जन। हम मुसलमान है इसीलिए ना अगर यह बात किसी दिगर रिलिजन के लिए होती किसी महिला के साथ तो अब तक मैदान में कूद जाते।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!