Bareilly News: शामली से लखीमपुर जा रही निजी बस पेड़ से टकराई, 40 लोग घायल; 3 की हालत गंभीर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Jun, 2024 02:38 AM

bareilly news private bus going from shamli to lakhimpur collided with a tree

उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राला बचाने के चक्कर में बस के पेड़ से टकराने से लगभग 40 यात्री घायल हो गये। क्षेत्राधिकारी हाईवे नीतीन कुमार ने बताया कि बरेली से बीसलपुर मार्ग पर थाना बिथरी...

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में शनिवार सुबह लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राला बचाने के चक्कर में बस के पेड़ से टकराने से लगभग 40 यात्री घायल हो गये। क्षेत्राधिकारी हाईवे नीतीन कुमार ने बताया कि बरेली से बीसलपुर मार्ग पर थाना बिथरी चैनपुर ग्राम कमुआ के पास बीसलपुर की तरफ लकड़ी से भरा टैक्टर ट्राला आ रहा था। उसको बचाने के चक्कर में बस पेड़ से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार लगभग 40 लोग घायल हो गए।
PunjabKesari
घायलों में 55 वर्षीय नरेंद्र दास पुत्र छेदालाल, निवासी नगर कला थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी , 60 वर्षीय ब्रजवासी पुत्र पंचू लाल निवासी सूरत नगर थाना तिकुनिया जिला लखीमपुर खीरी, 35 वर्षीय रेखा देवी पत्नी छूटकन्नू, 10 वर्षीय राधा देवी पुत्री छूट कन्नू, 8 वर्षीय गीता देवी पुत्री छूट कन्नू, आनंद सिंह पुत्र छूट कन्नू निवासी काप टांडा थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी, 50 वर्षीय बिक्रम पुत्र तिलक सिंह निवासी फारम टांडा थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी, 50 वर्षीय मिलाप सिंह पुत्र सीताराम निवासी फारम टांडा थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी, किशन पुत्र ओमकार, निवासी प्रताप टांडा थाना भीरा जिला लखीमपुर खीरी, मिल्कू राम पुत्र बंशू, धर्मराज पुत्र, अतर सिंह,  सुदामा पत्नी हेमराज,  बरसाती पत्नी ब्रज बली, सुशीला पत्नी राम सागर, धर्मवीर पुत्र ललित कुमार, अंजली पुत्री राम सागर आदि शामिल हैं। सभी यात्री जिला लखीमपुर खीरी निवासी हैं।

बस पेड़ से टकराने के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं मौके पर पहुंची बिथरी चैनपुर की पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों ने बताया लखीमपुर खीरी से प्राइवेट बस में सवार लोग शामली में संत रामपाल महाराज सत्संग में शामिल होने गये थे। शुक्रवार शाम शामली से चली थी। बस बरेली होते हुए शनिवार सुबह लखीमपुर खीरी जा रही थी और बस में लगभग 60 यात्री सवार थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!