बहराइच: पारिवारिक विवाद को लेकर घर में लगाई आग, पिता-पुत्री गंभीर रूप से झुलसे

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Nov, 2024 05:22 PM

bahraich house set on fire due to family dispute father and

उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के दो युवकों ने कथित रूप से पारिवारिक विवाद के चलते अपने चाचा के फूस के बने घर में आग लगा दी और इसमें गृह स्वामी व उसकी बेटी गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के...

बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के दो युवकों ने कथित रूप से पारिवारिक विवाद के चलते अपने चाचा के फूस के बने घर में आग लगा दी और इसमें गृह स्वामी व उसकी बेटी गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार पिता-पुत्री को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। नानपारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने 'बताया कि आज सुबह नानपारा कोतवाली क्षेत्र के अगैया गांव में एक घर में आग लगाए जाने की सूचना मिली।

पिता-पुत्री ट्रामा सेंटर रेफर
 उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृह स्वामी रामफेर (45) और उसकी बेटी पूनम (18) गंभीर रूप से झुलस चुके थे। घर का ज्यादातर सामान भी जल गया था। उन्होंने बताया कि घटना में गंभीर रूप से झुलसे रामफेर और पूनम को बहराइच मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

सिंह ने बताया कि परिजन के मुताबिक एक दिन पूर्व रामफेर का उसके भतीजे राकेश से विवाद हुआ था। उसी के चलते उसने (राकेश ने) अपने चचेरे भाई गंगाराम के साथ मिलकर उनके घर में आग लगा दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित रामफेर के पड़ोस में रहने वाले उनके सगे भतीजे राकेश व चचेरे भाई गंगाराम के खिलाफ जानलेवा हमला, रिहायशी मकान में आगजनी और जान से मारने की धमकी देने के आरोपों में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!