Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Jul, 2025 07:10 PM

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां इश्क में पागल एक युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए ऐसा झूठ गढ़ा जो सीधे उसे सलाखों के पीछे ले गया .....
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां इश्क में पागल एक युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए ऐसा झूठ गढ़ा जो सीधे उसे सलाखों के पीछे ले गया। आरोपी युवक मध्यप्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला है। उसकी पहचान आदर्श जायसवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आदर्श एक युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के परिवार की ओर से एक शर्त रखी गई। जिसके दबाव में उसे फर्जी काम करना पड़ा।
फर्जी आईडी कार्ड बना रेलवे स्टेशन पर कर रहा था फर्जीवाड़ा
दरअसल, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर GRP की चेकिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध हालात में दिखा। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नकली आईडी, नकली टिकट फॉर्म, एक मोबाइल और नकद रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उसने खुद को 'मध्य रेलवे' का टीटी बताया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो युवक ने कबूल किया कि उसने अपने ही गांव के साइबर कैफे से नकली रेलवे आईडी तैयार कराई थी। इसी फर्जी पहचान के सहारे वह खुद को टीटी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था।
GRP को पहले से थी सूचना, युवक पर दर्ज हुईं गंभीर धाराएं
जीआरपी प्रभारी रजौल नागर के अनुसार, कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कोई युवक एक ही पीएनआर नंबर पर बार-बार फर्जी टिकट तैयार कर रहा है। इस सूचना पर टीम ने प्लान बनाकर युवक को धर दबोचा। जीआरपी ने युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 205 बीएनएस समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।