जेल से रिहाई के बाद आजम खान ने अखिलेश से की दूसरी बड़ी मुलाकात, सपा में सियासी हलचल तेज!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Nov, 2025 12:30 PM

azam khan s second major meeting with akhilesh after his release from jail

Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान शुक्रवार को अपने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। यह मुलाकात आजम के जेल से बाहर आने के बाद दोनों नेताओं की दूसरी बैठक है। पिछले महीने भी अखिलेश रामपुर गए थे और आजम से...

Rampur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान शुक्रवार को अपने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। यह मुलाकात आजम के जेल से बाहर आने के बाद दोनों नेताओं की दूसरी बैठक है। पिछले महीने भी अखिलेश रामपुर गए थे और आजम से बंद कमरे में मुलाकात की थी। अब ठीक एक महीने बाद यह दूसरी मुलाकात हुई। आजम के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला भी मौजूद थे। इससे पहले दोनों गुरुवार को रामपुर से लखनऊ पहुंचे और यहाँ एक होटल में रुके। दैनिक भास्कर से बातचीत में आजम खान ने कहा कि अगर अखिलेश शुक्रवार को लखनऊ में हैं तो उनसे मुलाकात करेंगे।

मुख्तार अंसारी के परिवार से भी मुलाकात
इससे पहले गुरुवार को आजम खान माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा भी उनके साथ थे। मीडिया से बातचीत में आजम ने कहा कि 50 साल सियासत करने के बावजूद उनके पास लखनऊ में कोई कोठी नहीं है, इसलिए होटल में ठहरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें "भू-माफिया" घोषित किया जा रहा है, जबकि उनका रामपुर वाला मोहल्ला बारिश में पानी में डूब जाता है। यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल पूछे जाने पर आजम ने कहा, “बहुत अच्छी है, इस पर सवाल मत पूछिए।” बिहार में पीएम के कट्टा वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उनके यहां तो कट्टा बेचने वाले का बेटा विधायक बन गया और उसे कमांडोज भी मिले।

1 साल 11 महीने बाद हुई थी रिहाई
आजम खान को 23 सितंबर 2025 को सीतापुर जेल से रिहा किया गया था। जेल से रिहाई के समय उनके बेटे अदीब और अब्दुल्ला उन्हें लेने पहुंचे थे। 100 गाड़ियों के काफिले के साथ आजम खान रामपुर के लिए रवाना हुए। उनकी रिहाई बीयर बार पर कब्जे से जुड़े केस में हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत के बाद हुई थी। हालांकि जमानत मिलने के बाद पुलिस ने शत्रु संपत्ति मामले में नई धाराएँ जोड़ी थीं, जिन्हें 20 सितंबर को रामपुर कोर्ट ने खारिज कर दिया, जिससे रिहाई का रास्ता साफ हो गया। आजम खान पर कुल 104 केस दर्ज हैं।

9 अक्टूबर को हुई पहली मुलाकात
पहली मुलाकात 9 अक्टूबर 2025 को रामपुर में हुई थी। अखिलेश यादव आजम से बंद कमरे में लगभग 2 घंटे तक बातचीत की थी। इस दौरान आजम की पत्नी और बेटे मौजूद नहीं थे। मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा था कि आजम साहब बहुत पुराने नेता हैं और उनका गहरा साया हमेशा उनके साथ रहा है। उन्होंने कहा कि आजम खान हमारी पार्टी का दरख्त (पेड़) हैं और भाजपा आजम परिवार पर केस कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश कर रही है। अखिलेश ने भरोसा जताया कि यह बड़ी लड़ाई है और इसमें सपा मिलकर मुकाबला करेगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!