54 दिन बाद जेल पहुंचे आजम खान-अब्दुल्ला, अखिलेश यादव बोले- यह राजनीतिक प्रतिशोध

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Nov, 2025 03:28 AM

azam khan and abdullah returned to jail after 54 days akhilesh yadav said  thi

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पैन कार्ड मामले में दोषी करार दिए गए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत के फैसले के बाद जेल भेज दिया गया। करीब 54 दिन बाद उनकी न्यायिक हिरासत पर सियासी हलचल तेज हो गई है।

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में पैन कार्ड मामले में दोषी करार दिए गए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को अदालत के फैसले के बाद जेल भेज दिया गया। करीब 54 दिन बाद उनकी न्यायिक हिरासत पर सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटनाक्रम पर कड़ा रुख अपनाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि सत्ता के अहंकार में नाइंसाफी की हदें पार करने वालों को आखिरकार कुदरत का फैसला ही कठोर अंत की ओर ले जाता है। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ आजम खान और अब्दुल्ला आजम की तस्वीर भी साझा की।

पैन कार्ड मामले में आजम खान और बेटे को सज़ा
रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने पैन कार्ड से जुड़े मामले में दोनों को सात-सात वर्ष की सजा सुनाई है। आरोप था कि अब्दुल्ला आजम ने दो अलग-अलग जन्मतिथियों के आधार पर दो पैन कार्ड बनवाए थे, जिसमें आजम खान को भी सह-आरोपी बनाया गया था। यह मुकदमा वर्ष 2019 में स्थानीय विधायक आकाश सक्सेना की ओर से दर्ज कराया गया था। फैसले के बाद आकाश सक्सेना ने इसे ‘सत्य की जीत’ बताया और कहा कि यह फैसला न्याय व्यवस्था में विश्वास को और मज़बूत करता है। उधर, पिता-पुत्र की सजा के बाद सपा के भीतर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्टी प्रदेशभर में प्रदर्शन कर सकती है।

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार बढ़ाने, लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने और शासन तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले बयानों को संरक्षण मिल रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!