Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Dec, 2024 03:07 AM
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात कर गाड़ी संख्या 54232 अयोध्या कैंट (फैजाबाद) पैंसेजर चलाने की मांग की है।
Ayodhya News: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मुलाकात कर गाड़ी संख्या 54232 अयोध्या कैंट (फैजाबाद) पैंसेजर चलाने की मांग की है। प्रसाद ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिल कर रेलवे से सम्बन्धित 12 सूत्रीय पत्र सौंपा है और उस पर त्वरित कार्यवाही का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के निराकरण हो जायेगा तो कई गांवों के लाखों लोगों को सुविधायें प्राप्त होंगी। मुलाकात के दौरान जनपद अयोध्या के सपा के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र प्रताप सिंह “अनूप“, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव सहित वरिष्ठ नेता कुंवर बहादुर सिंह मौजूद रहे। दिये गये पत्र में कहा गया है गया है कि सालारपुर और अयोध्या कैट स्टेशन के बीच घाटमपुर में रेलवे अण्डरपापा है जिनसे लगभग 12 गांवों का आवागमन रहता है। अम्डरपास में हमेशा 2-4 फीट पानी भरा रहता है जिससे आवागमन बाधित हो जाता है।
रेलवे लाइन के किनारे लगभग 150 फीट पक्का नाला निर्माण से समस्या समाप्त हो जायेगी। सोहावल रेलवे स्टेशन के फाटक से सोहावल बाजार सहित रायबरेली हाईवे लखनऊ-अयोध्या हाईवे का भारी आवागमन है जिससे अक्सर बहुत बड़ा जाम लग जाता है। इसके निदान के तौर पर सोहावल फाटक पर ओवर ब्रिज बनवाया जाना जनहित में है। साथ-साथ सोहावल रेलवे स्टेशन जो कि बड़ा स्टेशन है कोई शौचालय नहीं है. यात्रियों के लिए वेटिंग रूम नहीं है, उचित पेयजल व्यवस्था नहीं है, प्लेटफार्म पर लगी पानी की टोटियों में कभी पानी नहीं आता, रिजर्वेशन काउन्टर नहीं है. आदि के साथ-साथ इंटरसिटी या फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को भी सोहायल स्टेशन पर रोकयाना जनहित में आवश्यक है। लखनऊ अयोध्या के बीच पहले तीन जोडी पैसेंजर ट्रेन चलती थी वर्तमान में केवल एक जोडी ट्रेन (ट्रेन. न. 14221 फैजाबाद कानपुर इनर्सिटी एक्सप्रेस) और (फैजाबाद दिल्ली एक्स्प्रेस ट्रेन न. 14205) (लखनऊ अयोध्या कान्ट पैसेंजर ट्रेन न 54232) चल रही है और दो बन्द हो गयी है। जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। बन्द पैसेंजर ट्रेनों को चलवाया जाना अति आवश्यक है। साथ-साथ बडागाय रेलवे स्टेशन पर हावडा-देहरादून एक्सप्रेस रोकवाया जाना जनहित में है। देवराकोट व बडागाय रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित गेट सं० 137 डेरामूसी से कई गांवों का वाहनों से आवागमन रहता है। परन्तु गेट केवल 12 घंटे खुलता है जिससे आने-जाने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। गेट स0-137, डेरामूसी को 24 घटा खुलने हेतु आदेश किया जाए।
नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा स्थित नैपुरा रेलवे फाटक सख्या 10 सी अयोध्या कैट से सुल्तानपुर रेलवे मार्ग की लगभग 25 वर्षों से बन्द पड़ा है जिससे ग्राम पंचायत नैपुरा, दोस्तपुर, मिर्जापुर निमौली एवं नगर पंचायत भदरसा के लगभग 25000 आबादी के लोगों को आवागमन में असुविधा होती है। उपरोक्त फाटक को खोलवाया जाय। अयोध्या कैट से सुल्तानपुर-प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर बीजापुर और सिंह के शेरपुर पास से रोड पर फाटक बनाने से कई गाय के लोगों को सुविधा मिलेगी उपरोक्त फाटक बनवाया जाय। . लखनऊ-अयोध्या कैट के मध्य स्थित देवराकोट रेलवे स्टेशन पर वाकियों के लिए शौचालय व देयजल की व्यवस्था नहीं है. व्यवस्था करवाने की की मांग की है। वहीं बड़ागांव स्टेशन लखनऊ मण्डल में ट्राइनों में जो की कोरोना काल में स्थगित कर दी गई थी को फिर से चालू करते संबंध में (फैजाबाद) कानपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन न ०-14221) तथा लखनऊ अयोध्या केट (फैजाबाद) पैरोजर (ट्रेन न 54232)। बडागाँय स्टेशन पर यात्रीयों के बैठने हेतु व्यवस्था की जाए तथा एक सुलभ शौचालय का निर्माण किया जाएः रुदौली रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली अयोध्या कैंट (फैजाबाद) दिल्ली एक्सप्रेस (ट्रेन नं०- 14205) का ठहराय रुदौली रेलवे स्टेशन पर इसके व्यवसायिक व भौगोलिक महत्य को देखते हुए अति आवश्यक है।
कोरोना काल में बंद की गई अयोध्या कैट (फैजाबाद) कानपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन न 14221) तथा लखनाऊ अयोध्या कैंट (फैजाबाद) पैसेजर (ट्रेन न 54232) जनता की व्यापक माग को देखते हुए पुनः चलाया जाना आवश्यक है। इस ट्रेन से ली और आसपास के व्यापारी निक यात्री काफी संख्या में सफर करते थे। सन्दौली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म बर दो पर मुसाफिरी के आगे आने के लिए दक्षिण तराम रेलवे द्वारा कोई रास्ता नहीं दिया गया है, जबकि रुदौली नगर की बढ़ी आबादी इसी तर है और उसका सहज व सुविधाजनक प्रवेश इसी प्लेटफार्म के दिशा में है। रुदौली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर मुसाफिरों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा शुद्ध वेयजल, महिला व पुरुष शौचालय जलपान स्टाल तथा टिकट वेडिंग मशीन की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। 5-यह कि रुली रेलवे स्टेशन के ऊपर पश्चिम दिशा में बनाये गये ओवरब्रिज पर रेलवे विभाग के स्वामित्व वाले बाले भाग में स्ट्रीट लाइट न होने के कारण रात में अंधेरा रहता है. इसलिए वहां स्ट्रीट लाइट लगाया जाना चाहिए।