भारत-पाक तनाव के बीच अयोध्या हाई अलर्ट पर, सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 May, 2025 01:36 AM

ayodhya on high alert amid indo pak tension

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में सुरक्षा को लेकर प्रशासन और खुफिया एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं।

Ayodhya News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में सुरक्षा को लेकर प्रशासन और खुफिया एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं।

वर्तमान हालात को देखते हुए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही
धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अयोध्या अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह हमेशा से आतंकवादियों के निशाने पर रही है। भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रात भर अयोध्या नगरी में गश्त कर रहे हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। बाहरी व्यक्तियों और लम्बे समय से ठहरे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने व भ्रम पोस्ट डालने वालों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें और आवश्यक पूछताछ की जाए। नवागत अपर पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने स्पष्ट किया कि वर्तमान हालात को देखते हुए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

सुरक्षा में नहीं दी जा रही कोई ढील
अपर पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे अयोध्या जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक जनपद में सेवा करने का अवसर मिला है। रामजन्मभूमि की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि हर संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीमवर्क के साथ काम कर रही है व किसी भी घटना या दुर्घटना को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। रामनगरी अयोध्या में अब हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!