Edited By Harman Kaur,Updated: 29 Apr, 2023 01:26 PM

माफिया अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब एसटीएफ इस मामले में 21 पुलिसकर्मियों और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ करेगी...
प्रयागराज (सैयद रजा): माफिया अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अब एसटीएफ इस मामले में 21 पुलिसकर्मियों और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही इस मामले से जुड़े कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है। बताया जा रहा है कि आज से पूछताछ की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें...
- आजम खान ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- आप चाहते हो कोई आए और कनपटी पर गोली मारकर चला जाए
- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने उठाए असद एनकाउंटर पर सवाल, कहा- तथ्य हत्या की ओर इशारा करते हैं
जानकारी के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद हत्याकांड मामले में STF काफी समय से जांच कर रही है। इसी के चलते अब एसटीएफ आज से इस हत्याकांड से जुड़े कई अहम लोगों से पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ 21 पुलिसकर्मियों, पोस्टमार्टम करने वाले 4 डॉक्टरों और सेक्टर मजिस्ट्रेट से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के 15 कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान 35 आम लोगों को भी बुलाया जाएगा। बता दें कि एसटीएफ को दो हफ्तों में जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करनी होगी।

ये भी पढ़ें...
- बलिया: पार्टी से बगावत करने की मिली सजा, सपा ने संजय उपाध्याय को 6 साल के लिए किया निष्कासित, 3 नेताओं पर भी गिरी गाज
ऐसे हुई थी अतीक-अशरफ की हत्या
प्रयागराज के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय तीन हत्यारों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। हमलावरों ने अतीक-अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हमलावर के गले में आईडी कार्ड लटका हुआ था। हमलावर कथित तौर पर मीडिया रिपोर्टर के रूप में आए थे।