Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Jan, 2022 04:12 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनावी तैयारियों को रफ्तार देने के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा...
लखनऊ: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनावी तैयारियों को रफ्तार देने के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ कब्रिस्तान और श्मशान बनवाएं। एक मौका आम आदमी पार्टी को दो, आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल और आपके परिवार के लिए अच्छे अस्पताल बनाऊंगा।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कोरोना कुप्रबंधन की पूरी दुनिया में थू-थू हुई। सलिए इन्होंने अमेरिका की मैगजीन में विज्ञापन देने में करोड़ों रुपए फूंक दिए। अगर इन्होंने अच्छा काम किया होता तो इन्हें इश्तिहार नहीं देने पड़ते। केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में योगी के 850 होर्डिंग्स लगे हैं और दिल्ली सरकार के 106 होर्डिंग्स लगे हैं। बीजेपी ने आपके खून पसीने की कमाई का टैक्स का पैसा विज्ञापनों में फूंक दिया क्योंकि इनसे सरकार नहीं चली।