टिकट कटने से नाराज पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी ने सपा से दिया इस्तीफा, हाथी पर हो सकते हैं सवार

Edited By Ramkesh,Updated: 08 Feb, 2022 01:33 PM

angry over ticket cut former minister abbas ali zaidi resigns from sp

समाजवादी पार्टी में अब नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है। दरअसल टिकट कटने के बाद से नेता अब अपना पाला बदल रहे है। इसी क्रम में  पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने  समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों की मानें तो उन्हें बहुजन...

अयोध्या: समाजवादी पार्टी में अब नेताओं की नाराजगी सामने आने लगी है। दरअसल टिकट कटने के बाद से नेता अब अपना पाला बदल रहे है। इसी क्रम में  पूर्व मंत्री अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वहीं यूपी सपा की जगदीशपुर प्रत्याशी रचना कोरी भी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई है। सूत्रों की मानें तो उन्हें बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है। 

बता दें कि अब्बास अली जैदी रुदौली विधानसभा से सपा के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं। खानदानी तौर पर अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां मशहूर जमींदार खानदान से ताल्लुक रखते हैं। समाज सेवा इनके खानदानी व्यवहार में शामिल है।  इनके दादा नब्बन अली नरौली गांव के मशहूर तालुकेदार थे। उस जमाने से ही इनके परिवार के द्वारा सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया जाता रहा है।  वर्तमान में इनका परिवार रुदौली की मशहूर इरशाद मंजिल इमारत इमामबाड़ा और मस्जिद की देखरेख करता है।  आज भी अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां के रहन-सहन में नवाबी अंदाज कायम है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!