आगरा में हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटो को रौंदा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत; CM योगी ने हादसे पर जताया दुख

Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Dec, 2023 02:09 AM

an uncontrolled truck crushed an auto full of passengers on the highway in agra

उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में शनिवार दोपहर ट्रक और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में 6 यात्रियों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली राजमार्ग-19 पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे आ रहा...

Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में शनिवार दोपहर ट्रक और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में 6 यात्रियों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिल्ली राजमार्ग-19 पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के निकट आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे आ रहा ट्रक अपने पर काबू नहीं रख पाया और दोनों ट्रकों के बीच में आने से ऑटो रिक्शा पूरी तरह दब गया। मृतकों में दो महिलाएं, तीन पुरुष और एक 13 साल का बालक शामिल है।
PunjabKesari
मृतकों की पहचान मोनिका वर्मा (27) पत्नी रविंद्र वर्मा निवासी बाईंपुर, सिकंदरा, अथर्व शर्मा पुत्र योगेंद्र शर्मा निवासी आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-5, प्रेम किशोर (22) पुत्र संतोष कुमार निवासी नारखी, फिरोजाबाद, बच्चू सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बाबरपुर, सिकंदरा, सुनील (35) पुत्र कालीचरण निवासी ताल सैमरी (ताजगंज) और रेखा शर्मा (60) निवासी आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-5 के तौर पर की गयी है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इस हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल के समुचित उपचार के निर्देश दिए।
PunjabKesari
एक प्रत्यक्षदर्शी ने दीपक ने बताया कि एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। लोग घायल और मृतकों का वीडियो बना रहे थे। किसी ने मदद के लिए आगे हाथ नहीं बढ़ाया। एक युवक सबसे पहले मदद के लिए पहुंचा। वह भी लोगों को बुलाता रहा। मगर कोई मदद के लिए नहीं आया। हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी से सड़क को धोकर खून और मांस को हटाया। वहीं, गुरु के ताल से लेकर रामबाग मंडी समिति तक करीब आठ किमी वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दोपहर करीब सवा तीन बजे हुई इस दुर्घटना के बाद शाम पौने छह बजे ट्रकों को हटाकर पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया।

हादसे की सूचना पर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और डीसीपी सूरज कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों की पहचान करने के लिए ऑटो रिक्शा के अंदर भी जांच की। डीसीपी राय ने बताया, ट्रक और ऑटो के भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई। ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!