अंबेडकरनगर:फिरौती के लिए हुआ था बालक का अपहरण,पुलिस ने किया खुलासा

Edited By Ajay kumar,Updated: 18 Jan, 2020 12:52 PM

ambedkarnagar kidnapped for ransom police revealed

जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व स्कूली बालक के अपहरण की दुस्साहसिक घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में शामिल एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया गया है।

अंबेडकरनगर: जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व स्कूली बालक के अपहरण की दुस्साहसिक घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में शामिल एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। अन्य दो अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।


सूत्रों से पता चला है कि बसखारी के प्रतापपुर बेलवरिया निवासी अभी (5) पुत्र सुरेश यादव का पिछले माह 18 दिसंबर को 12 बजे दिन में दुस्साहसिक ढंग से उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह सरस्वती शिशु मंदिर कसदहां से घर लौट रहा था। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस की घेराबंदी के बाद घटना के दूसरे दिन स्कूली बालक को गांव के पास छोड़कर फरार हो गए थे।

पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने विवेचना के दौरान ऋषभ यादव पुत्र पारसनाथ यादव, राहुल पुत्र राम चंदर यादव निवासीगण जल्लापुर थाना बसखारी, अमन यादव पुत्र राम शब्द यादव नेवादा थाना जलालपुर का नाम प्रकाश में आया। एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अभी के अपहरण के मामले में वांछित ऋषभ यादव पुत्र पारसनाथ यादव को शुक्रवार की सुबह हंसवर तिराहा से धर दबोचा। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार ऋषभ यादव ने बताया कि उसके साथ राहुल, अमन ने मिलकर अपहरण की योजना बनाई थी। अमन यादव अभी के पिता सुरेश यादव का नजीदीकी रिश्तेदार है।

उसी ने बताया कि सुरेश यादव अपनी जमीन का सौदा 80 लाख रुपए में किया है और जमीन बेचकर हंसवर जाने वाले हैं। अमन ने कहा कि बालक का अपहरण कर सारा पैसा वसूली लेंगे। इसी लालच में तीनों ने मिलकर बालक के अपहरण की घटना को अंजाम दिया। एसपी ने बताया कि ऋषभ यादव को अपहरण की धारा में जेल भेज दिया गया है। राहुल और अमन यादव की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तर कर जेल भेज दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!