बुलडोजर की राजनीति पर अखिलेश यादव का पलटवार, बोले– ‘जिससे दफ्तर गिराओगे, उसी से तुम्हारे स्मारक गिरवाएंगे’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Sep, 2025 09:04 PM

akhilesh yadav retorted to the bulldozer politics saying

त्तर प्रदेश की राजनीति में बुलडोजर एक्शन को लेकर एक बार फिर बयानबाज़ी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को लेकर आक्रामक रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बुलडोजर एक्शन को लेकर एक बार फिर बयानबाज़ी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को लेकर आक्रामक रुख अपनाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के कार्यालय को गिराने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया, तो उसी बुलडोजर से सत्ता पक्ष के स्मारक भी गिरवाए जाएंगे।

"कोई कन्फ्यूजन नहीं है…"
लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "अगर आपने कब्ज़ा करके कुछ बनाया है, तो जिस बुलडोजर से समाजवादी पार्टी का कार्यालय गिराया जाएगा, वही बुलडोजर ढूंढकर आपके स्मारकों को भी गिराया जाएगा। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है।"

‘कमज़ोरों को डराते हैं, मगर जवाब भी मिलेगा’
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार बुलडोजर का इस्तेमाल कर गरीबों और कमजोरों को डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा "आपने बहुत लोगों के घर गिराए हैं। यादवों, मुसलमानों, ब्राह्मणों के मकान ढहाए हैं। मगर जिस दिन कमजोर को मौका मिलेगा, उस दिन इनका इलाज भी किया जाएगा।"

मां-बेटी की मौत का ज़िक्र कर सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव ने बुलडोजर कार्रवाई के दौरान हुई एक घटना का ज़िक्र करते हुए कहा, "जिस तरह से मां-बेटी की मौत हुई, वह बुलडोजर सरकार की क्रूरता को दर्शाती है। वे दोनों स्वर्ग में बैठकर इन्हें श्राप दे रही होंगी।" उन्होंने कहा कि सरकार ने कई मासूम लोगों के घर तोड़े और उनकी ज़िंदगियों को तबाह किया, लेकिन वहीं कुछ रसूखदार लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

‘अखिलेश दुबे पर बुलडोजर नहीं चलता’ – बीजेपी पर तंज
सपा प्रमुख ने एक कथित माफिया अखिलेश दुबे का नाम लेते हुए भाजपा सरकार पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि "सरकार में हिम्मत नहीं कि अखिलेश दुबे की फर्जी इमारतों पर बुलडोजर चला सके। बुलडोजर सिर्फ कमजोर पर ही क्यों चलता है?"

"देश बचाना है तो बीजेपी हटाओ"
अखिलेश यादव ने अंत में कहा कि अगर देश, समाज और भाईचारा बचाना है, तो भारतीय जनता पार्टी को हटाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की राजनीति समाज में नफरत फैला रही है और जनता को इसके खिलाफ एकजुट होना होगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!