दीपावली पर सैफई पहुंचे अखिलेश यादव, बोले – ‘भाजपा जुबान से स्वदेशी, मन से विदेशी’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Oct, 2025 02:43 AM

akhilesh yadav reached saifai on diwali said   bjp is indigenous in words for

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीपावली के अवसर पर अपने पैतृक गांव सैफई में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की आर्थिक और सामाजिक नीतियों को आड़े...

Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दीपावली के अवसर पर अपने पैतृक गांव सैफई में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की आर्थिक और सामाजिक नीतियों को आड़े हाथों लिया। अखिलेश ने कहा, “भाजपा जुबान से स्वदेशी की बात करती है, लेकिन उनके दिल और नीयत में विदेशी सोच है। महंगाई की हालत यह है कि अब लोग दीपावली पर दीया तक नहीं खरीद पा रहे हैं।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले त्यौहारों पर लोग सोना-चांदी जैसे उपहार दिया करते थे, आज स्थिति इतनी खराब हो गई है कि एक छोटा सिक्का खरीदना भी आम आदमी के बस से बाहर है।

निवेश और घूसखोरी पर भी उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेशकों का विश्वास डगमगा गया है। “उन्हें पता है कि यहां निवेश करने पर 5 प्रतिशत कमीशन देना पड़ता है, इसलिए वे राज्य से दूर हो रहे हैं।” उन्होंने दावा किया कि निवेश की बजाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी पर सीधा हमला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “मुख्यमंत्री केवल दिया जलाने में व्यस्त हैं, जबकि उन्हें दक्षिण भारत से सीखना चाहिए, जहां पर असली निवेश हो रहा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में विकास के नाम पर दिखावा हो रहा है।

बिहार चुनाव और विदेश नीति पर भी निशाना
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने भाजपा के स्टार प्रचारकों को “विघटन प्रचारक” बताया और कहा कि बिहार की जनता सांप्रदायिक ताकतों को नकार देगी। केंद्र सरकार की विदेश नीति को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि “पड़ोसी देश अब मित्र नहीं, बल्कि दुश्मन बनते जा रहे हैं।”

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!