अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला: 'जेपी की तरह तानाशाही सरकार को हटाएंगे'

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Oct, 2025 01:01 AM

akhilesh yadav attacks bjp  like jp we will remove dictatorial government

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर सपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार पर जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) को बर्बाद करने का...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी लोग इस ‘तानाशाही और अत्याचारी सरकार’ को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर सपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार पर जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) को बर्बाद करने का आरोप लगाया।

अखिलेश ने कहा, "समाजवादी सरकार ने जेपी के नाम पर जेपीएनआईसी और सोशलिस्ट म्यूजियम की स्थापना की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने उसे जानबूझकर नजरअंदाज किया और उसकी स्थिति बदहाल कर दी।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार जेपीएनआईसी को बेचना चाहती है, जिसे समाजवादी किसी भी कीमत पर नहीं बिकने देंगे। सपा प्रमुख ने यह भी बताया कि जेपीएनआईसी से समाजवादियों का गहरा राजनीतिक और भावनात्मक जुड़ाव है। "जब इसका शिलान्यास हुआ था, तब नेताजी मुलायम सिंह यादव, जॉर्ज फर्नांडिस समेत कई बड़े समाजवादी नेता उपस्थित थे। यह स्थान सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि समाजवादी आंदोलन का प्रतीक है।" अखिलेश यादव ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और आजादी के बाद जब सरकारें भ्रष्ट हुईं, तब भी आवाज उठाई। उन्होंने सम्पूर्ण क्रांति का आह्वान कर सरकार को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

अखिलेश ने दोहराया, "आज फिर उसी विचारधारा की ज़रूरत है। देश तभी आगे बढ़ेगा, जब समाजवादी मूल्यों के रास्ते पर चलेगा। हम संकल्प लेते हैं कि हम जेपी की विरासत को बचाएंगे और जनता को जागरूक कर इस सरकार को हटाएंगे।"  उन्होंने समाजवादी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जमीन पर संघर्ष करें और जनता को सरकार की नीतियों के खिलाफ जागरूक करें। "जितना संघर्ष जमीन पर होगा, लड़ाई उतनी ही सफल होगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!