Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Sep, 2025 02:04 AM

वक्फ संशोधन अधिनियम पर उच्चतम न्यायालय के अंतरिम आदेश को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्होंने लोकसभा में कहा था कि इस पर सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जतायी कि उच्चतम न्यायालय से और...
Lucknow News: वक्फ संशोधन अधिनियम पर उच्चतम न्यायालय के अंतरिम आदेश को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उन्होंने लोकसभा में कहा था कि इस पर सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जतायी कि उच्चतम न्यायालय से और भी ज्यादा न्याय मिलेगा। पार्टी कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा समाज के लोगों को सम्मानित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा “ हम और विश्वकर्मा समाज के लोग बैठे हैं, जो अपने टैलेंट से बिना सरकार मदद के समाज में सुंदरता लाते हैं। प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर हम इनके समाज की तरक्की के लिए अगर विशेष योजना भी लानी पड़ेगी तो लाएंगे।
सरकार कानून-संविधान से नहीं, बल्कि दबाव से चल रही
अखिलेश ने कानपुर में विधायक के 10 प्रतिशत कमीशन वाले कुबूलनामे पर कहा कि केवल इस एक घटना जांच ढंग से हो जाए तो, सरकार के सुशासन की सारी कलई खुलकर सामने आ जाएगी। क्योंकि यहां एक गैंग एक्टिव है, जिसमें नेता से लेकर आईपीएस तक, सब शामिल हैं। उन्होंने कहा कि, गाजीपुर से लेकर गाजियाबाद तक, भाजपा के मंत्री, विधायक और पदाधिकारी पुलिस के खिलाफ धरना देने को मजबूर हैं। सरकार कानून-संविधान से नहीं, बल्कि दबाव से चल रही है। एक सवाल के जवाब में कहा कि सपा सरकार बनने पर कानून का राज कायम होगा।
फिल्म तो दिल्ली और लखनऊ के बीच का कॉप्टीशन
कानून व्यवस्था के सवाल पर अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमलावार होते हुए कहा कि यहां केवल मुस्लिम, यादव और पिछ़ड़ों पर रासुका लगाई जा रही है। आंकड़े उठाकर देख लीजिए-सबसे ज्यादा पीडीए के लोग जेलों में डाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म देखने के सवाल पर कहा कि हम लोगों ने सब देख लिया है। फिल्म तो दिल्ली और लखनऊ के बीच का कॉप्टीशन है।