Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 Dec, 2021 05:10 PM

यूपी विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आक्सीजन की कमी से किसी की मौत हुई ही नहीं है। उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस...
लखनऊ: यूपी विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आक्सीजन की कमी से किसी की मौत हुई ही नहीं है। उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इससे बड़ा झूठ कोई और हो ही नहीं सकता।
अखिलेश ने कहा कि इससे बड़ा झूठ कोई और हो ही नहीं सकता। ऑक्सीजन की कमी से लोग इधर-उधर भागते रहे थे। आगरा-कानपुर में सबसे ज्यादा बुरा हाल था। वहां से मन को विचलित करने वाली तस्वीरें भी सामने आई थीं। जिन्होंने कोरोना में अपनों का गंवाया है, वो यूपी चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर बताएंगे। इतना ही नहीं, अखिलेश ने कहा कि कहा, 'बीजेपी का हर वादा जुमला निकला, झूठ के फूल में अब कोई खुशबू नहीं बची।'
बता दें कि गुरुवार को विधान परिषद के तृतीय सत्र में दीपक सिंह के सवालों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है। अपनी इस बात को लेकर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह लोगों के निशाने पर आ गए हैं।