नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर पांच दिन बाद बुधवार को थोड़ा कम हुआ है। वायु प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार गाजियाबाद में एक्यूआई 418 रहा, बुलंदशहर में एक्यूआई 407, दिल्ली में एक्यूआई 361 ,नोएडा में 398 , बागपत में 353, ग्रेटर नोएडा में 398, हापुड़ में 130, फरीदाबाद में 374, गुरुग्राम में 293, आगरा में 393,बल्लभगढ़ में 330, भिवानी में 178 और मेरठ में एक्यूआई 369 रहा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रदूषण विभाग कार्रवाई कर रहा है।
HC की रोक के बावजूद बिक रहा चीनी मांझा, लखनऊ मेट्रो का परिचालन बुरी तरह प्रभावित
NEXT STORY