Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Apr, 2025 04:06 AM

उत्तर प्रदेश में आगरा के वायुसेना परिसर में जवानों को हेलिकॉप्टर से जंप की ट्रेनिंग दे रहे वायुसेना अफसर की पैराशूट न खुलने से मौत हो गई। प्रतापगढ़ के बेलहा गांव के रहने वाले रामकुमार तिवारी यहां एयरफोर्स के वारंट अफसर के पद पर तैनात थे। हादसे के...
Agra News: उत्तर प्रदेश में आगरा के वायुसेना परिसर में जवानों को हेलिकॉप्टर से जंप की ट्रेनिंग दे रहे वायुसेना अफसर की पैराशूट न खुलने से मौत हो गई। प्रतापगढ़ के बेलहा गांव के रहने वाले रामकुमार तिवारी यहां एयरफोर्स के वारंट अफसर के पद पर तैनात थे। हादसे के समय पैराशूट नहीं खुलने से वे सीधे जमीन पर गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दो घंटे बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव से कुछ दिन पहले लौटे थे
वारंट अफसर का परिवार आगरा में ही उनके साथ रहता है। परिवार में पत्नी प्रीति तिवारी और बेटे यश (14) और कुश (10) हैं। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौत सुनकर पत्नी बेसुध हो गईं। पिता रमाशंकर तिवारी और मां उर्मिला प्रतापगढ़ स्थित गांव में रहते हैं। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही रामकुमार तिवारी गांव गए थे। वहां उन्होंने एक सप्ताह की छुट्टी बिताई थी। उनका पार्थिव शरीर गांव ले जाया जाएगा। जहां अंतिम संस्कार होगा।
सैकड़ों छलांग का था अनुभव
पैराट्रूपर आरके तिवारी ने वर्ष 2002 में एयरफोर्स जॉइन की थी। अपनी करीब 23 वर्ष की सेवा में उन्होंने एयरक्राफ्ट से सैकड़ों छलांग लगाई थीं। वह कुशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके थे। इसी कारण वह पैराट्रूपर जंप इंस्ट्रक्टर बनाए गए थे। वह जवानों को ट्रेनिंग देते थे।