UPPSC परीक्षा 2024  को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, जानिए पूरा क्या है मामला

Edited By Ramkesh,Updated: 21 Apr, 2025 12:50 PM

hearing will be held in allahabad high court regarding uppsc

UPPSC की पीसीएस परीक्षा 2024 से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, पीसीएस प्री परीक्षा के परिणाम को लेकर छिड़े विवाद की सुनवाई आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी। आयोग ने आंसर-की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थी, अभ्यर्थी का आरोप है...

प्रयागराज: UPPSC की पीसीएस परीक्षा 2024 से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, पीसीएस प्री परीक्षा के परिणाम को लेकर छिड़े विवाद की सुनवाई आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी। आयोग ने आंसर-की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थी, अभ्यर्थी का आरोप है कि आयोग में दर्जनों परीक्षार्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई थी उसके बावजूद भी  UPPSC ने विना आंसर की जारी किए ही फाइनल आंसर- की जारी कर दिए हैं। उसके बाद इस मामले को लेकर आशुतोष पांडे समेत 105 अभ्यर्थियों ने फाइनल आंसर-की जारी करने की मांग करते हुए याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में लोकसेवा आयोग से आंसर- की  को लेकर जवाब मांगा था।

आयोग ने अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी
बता दें कि याचिकाकर्ताओं के वकील प्रशांत मिश्रा दलील रखते हुए कहा कि लोकसेवा आयोग ने PCS की प्रारंभिक परीक्षा ली थी। आंसर-की जारी करके अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी, जो दर्ज भी कराई गईं, लेकिन आयोग की ओर से आपत्तियों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। न ही फाइनल आंसर-की जारी की गई, बल्कि सीधा परिणाम घोषित कर दिया गया। परिणाम में 92 और 95 अंक पाने वाले अभ्यर्थी भी फेल हो गए। इससे कम अंक वाले पास हो गए।

कैटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट नहीं की जारी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि आयोग ने कैटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट भी नहीं जारी की। आयोग का यह रवैया अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी है। हाईकोर्ट में दलील दी गई कि विरोध किए जाने पर आयोग की अधिसूचना में कहा गया कि कैटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट और अभ्यर्थियों को मिले नंबर मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद रिलीज किए जाएंगे। सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत अभ्यर्थियों ने इस बारे में जानकारी मांगी तो आयोग ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। फिलहाल अब इस मामले को लेकर अभ्यर्थी कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर आज सुनवाई होगी। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    146/7

    18.3

    Gujarat Titans

    198/3

    20.0

    Kolkata Knight Riders need 53 runs to win from 1.3 overs

    RR 7.98
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!