Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Apr, 2025 10:30 AM

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत शहर की एक कॉलोनी में नक्शा पास कराए बगैर मस्जिद बनाने के आरोप में जिला प्रशासन ने रविवार को मस्जिद के रखरखावकर्ता को नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नोटिस का जवाब...
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत शहर की एक कॉलोनी में नक्शा पास कराए बगैर मस्जिद बनाने के आरोप में जिला प्रशासन ने रविवार को मस्जिद के रखरखावकर्ता को नोटिस जारी किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नोटिस का जवाब देने के लिए एक मई तक का वक्त दिया गया है और फिलहाल मस्जिद में ताला लगा दिया गया है।
8 साल से चल रही थी इबादत, अब नक्शे पर अटका मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्द्धन तोमर ने संवाददाताओं को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र की के.जी.एन. कॉलोनी में बनी एक मस्जिद के रखरखावकर्ता शाहिद मलिक को नोटिस दिया गया है जिसमें कहा गया है कि मस्जिद का निर्माण नक्शा मंजूर कराए बगैर किया गया है। उन्होंने बताया कि एक मई तक नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। इस दौरान मस्जिद प्रशासन ने नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के साथ मस्जिद में ताला लगा दिया है।
'ना बंद करने का आदेश, ना इबादत की मनाही'
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह मस्जिद करीब 8 साल पहले बनाई गई थी, तब से यहां 5 वक्त की नमाज हो रही थी। सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि प्रशासन ने मस्जिद को बंद करने का नोटिस नहीं दिया है, सिर्फ नक्शे को लेकर जवाब मांगा है।