योगी सरकार ने PET के स्कोर की वैलिडिटी 3 साल के लिए बढ़ाई, अब अभ्यर्थी को हर साल नहीं देना होगा परीक्षा

Edited By Ramkesh,Updated: 02 May, 2025 12:50 PM

up pet will remain valid for three years government gave big

उत्तर प्रदेश सरकार ने समूह ‘ग’ की भर्तियों में आवेदन करने वाले युवाओं युवाओं को बड़ी राहत दी है। दरअसल, UPSSSC आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में एक बार शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब तीन वर्ष तक की भर्तियों में फार्म भरने के लिए...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने समूह ‘ग’ की भर्तियों में आवेदन करने वाले युवाओं युवाओं को बड़ी राहत दी है। दरअसल, UPSSSC आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में एक बार शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब तीन वर्ष तक की भर्तियों में फार्म भरने के लिए पात्र होंगे। इसके लिए सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। अब PET परीक्षा पास करने के बाद उस स्कोर के आधार पर उम्मीदवार आगामी 3 वर्षों तक मुख्य परीक्षाओं के लिए पात्र रहेंगे। इसके पहले पीईटी की परीक्षा की वैलिडिटी 1 साल थी हर साल इसके लिए सरकार परीक्षा का अयोजन कराती थी।

जानिए कब से लागू हो नया नियम
विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह नई व्यवस्था साल 2025 में या उसके बाद आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) से लागू होगी। यानी जो भी अभ्यर्थी 2025 या उसके बाद PET में शामिल होंगे, उनका PET स्कोर तीन साल तक मान्य रहेगा।

शासनादेश में किया गया संशोधन
उत्तर प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग ने पहले जारी शासनादेश (20 नवंबर 2020) में संशोधन किया है। यह संशोधित आदेश विशेष सचिव कुलदीप कुमार रस्तोगी द्वारा जारी किया गया है और इसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  को भी भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने समूह ‘ग’ की नौकरियों में भ्रष्टाचार को रोकने को लेकर PET परीक्षा करवाती है। उसमें सफल अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर उन्हें मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता था। जो मुख्य परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें योग्य मानकर सरकारी पदों पर नियुक्ति देती है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bangalore

    Chennai Super Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!