CM योगी को ‘आतंकी’ बताने वाले वकील अब्दुल हन्नान पर लगा देशद्रोह का आरोप
Edited By Ajay kumar,Updated: 17 Mar, 2020 01:39 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करना कानपुर जिला न्यायालय के वकील अब्दुल हन्नान को भारी पड़ा। पुलिस ने...
कानपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करना कानपुर जिला न्यायालय के वकील अब्दुल हन्नान को भारी पड़ा। पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया है। वकील के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि राज्य के सूचना विभाग के मीडिया एडवाइजर शलभ मणि त्रिपाठी ने CM योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें CM विधानसभा में CAA व NPR का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई को सही बता रहे हैं। वहीं त्रिपाठी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ‘ तुम कागज नहीं दिखाओगे और दंगे भी फैलाओगे तो हम लाठी भी चलवाएंगे, घरबार भी बिकवाएंगे...और हां पोस्टर भी लगवाएंगे।
ऐसे में इस इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अब्दुल हन्नान ने CM योगी को आतंकवादी बना दिया। इसके साथ ही हन्नान ने एक दुसरे ट्वीट में हन्नान ने यह भी ऐलान कर दिया कि वह प्रदर्शनकारियों को मुफ्त में कानूनी मदद मुहैया कराएंगे। इसके अलावा हन्नान ने सभी संविधान के चाहने वालों से ट्वीट को शेयर करने की अपील भी की थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमने व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
Related Story

Muzaffarnagar: कैबिनेट मंत्री ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- भूमाफियाओं के साथ मिली हैं SDM सदर,...

RCB खिलाड़ी यश दयाल पर युवती का बड़ा आरोप – 5 साल तक रिश्ते में रखा, अब किया इनकार, CM योगी से लगाई...

President's visit to Gorakhpur: CM योगी बोले- 'राष्ट्रपति की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर',...

CM योगी ने जनता दर्शन में लोगों की सुनीं समस्याएं, कहा- अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का दिया...

CM योगी बोले- यूपी की खनन नीति अब पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता का संगम है

खुले में मांस बिक्री पर रोक, दुकानदारों को नाम दिखाना अनिवार्य.... कांवड़ यात्रा से पहले CM योगी का...

दलित व जनजाति वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति की समस्या का समाधान करें सीएम योगी: मायावती

माफियाओं के सामने नतमस्तक थे, अब जाति के नाम पर कर रहे ध्रुवीकरण- अखिलेश पर गरजे सीएम योगी

52 साल के हुए अखिलेश यादव, CM योगी और डिप्टी CM सहित अन्य नेताओं ने दीं बधाइयां.... सपा...

अचानक सुर्खियों में आई बच्ची की शाम तक ख्वाहिश हुई पूरी, CM योगी के आदेश पर इस स्कूल में मिला...