पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारत: UP से पाक नागरिकों की वापसी शुरू, हर जिले में शुरू हुई जांच-पड़ताल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Apr, 2025 01:53 PM

process of sending pakistani citizens to their country has started in up

Lucknow News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के जिलों में पड़ताल शुरू कर उन्हें वापस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह...

Lucknow News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजने के केंद्र सरकार के फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के जिलों में पड़ताल शुरू कर उन्हें वापस भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रयागराज जिले से एक पाकिस्तानी महिला को शुक्रवार को वापस भेज दिया गया, जबकि शेष 3 महिलाएं शनिवार को लौट जाएंगी।

एक पाकिस्तानी महिला की वापसी, 3 अन्य महिलाएं भी जल्द करेंगी देश वापसी
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने  बताया कि पाकिस्तान की एक महिला शुक्रवार को यहां से जा चुकी है, जबकि 3 पाकिस्तानी महिलाओं से हमने बात कर ली है और वे आज यहां से निकल जाएंगी।  उन्होंने बताया कि ये सभी अल्पकालिक अवधि के लिए यहां आई थीं। एक महिला इलाज के संबंध में आई थी। हम स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) के संपर्क में हैं और स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं। गाबा ने कहा कि यह (पाकिस्तानी लोगों) पूरे प्रयागराज जनपद का आंकड़ा है और कुल 4 पाकिस्तानी जिले में आए थे।

शिवगंगा एक्सप्रेस से पाक नागरिक की दिल्ली वापसी, पुलिस कर रही किरायेदारों की जांच
वाराणसी में, एक अधिकारी ने बताया कि कुल 10 पाकिस्तानी नागरिकों के रहने की सूचना मिली है जिनमें से एक को शुक्रवार को शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि वहां से अन्य साधन से उसे वापस भेजा जाएगा। वाराणसी के अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सरवणन टी ने बताया कि वाराणसी में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिकों के होने की सूचना है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुपालन में अल्पकालिक अवधि पर वाराणसी आए एक पाकिस्तानी बुजुर्ग नागरिक को शुक्रवार को शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली भेजा गया है। दिल्ली से उन्हें पाकिस्तान भेजा जाएगा। सरवणन टी ने बताया कि वाराणसी में कोई भी अवैध नागरिक ना रहने पाए इसके लिए शहर में पुलिस जांच कर रही है, किरायेदारों का सत्यापन करा कर उन्हें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज कराया जा रहा।

30 पाक नागरिकों में 4 अल्पकालिक वीजा पर, 2 पाकिस्तान लौटे
मुजफ्फरनगर जिले में, एक अधिकारी ने बताया कि 30 पाकिस्तानी नागरिक मिले हैं, जो अल्पावधि और दीर्घावधि वीजा पर हैं। मुजफ्फरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि 30 पाकिस्तानी नागरिकों में 26 दीर्घकालिक वीजा पर हैं, जबकि 4 अल्पकालिक वीजा पर हैं। अधिकारियों ने अल्पावधि वीजा पर रह रहे चारों पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा था। इनमें से 2 गुरुवार को भारत से चले गए, जबकि 2 शुक्रवार को चले गए। अधिकारियों ने दीर्घकालिक वीजा पर आए 26 पाकिस्तानी नागरिकों पर नजर रखना शुरू कर दिया है और उनके स्थानों पर उनकी उपस्थिति की पुष्टि कर रहे हैं।

अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए दिशा-निर्देश, पाक नागरिकों के वीजा रद्द
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक निर्धारित समयसीमा से अधिक समय देश में न रहे। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए सभी वीजा 27 अप्रैल के प्रभाव से रद्द करने की घोषणा की और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दी। पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

58/0

6.2

Punjab Kings are 58 for 0 with 13.4 overs left

RR 9.35
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!