पति का कत्ल, ड्रम में शव... अब जेल में रखा नवरात्र का व्रत, 8 माह की है प्रेग्नेंट; मुस्कान की 'कहानी' में नया ट्विस्ट या चाल?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Sep, 2025 06:57 AM

accused of murdering her husband muskan observed navratri fast in jail

Meerut News: चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर केस की मुख्य आरोपी मुस्कान इन दिनों जेल में अपने भक्ति के अंदाज को लेकर चर्चा में है। वह इस समय चौधरी चरण सिंह जिला कारागार, मेरठ में बंद है और नवरात्र के मौके पर व्रत रख रही है। जेल अधिकारियों के अनुसार मुस्कान...

Meerut News: चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर केस की मुख्य आरोपी मुस्कान इन दिनों जेल में अपने भक्ति के अंदाज को लेकर चर्चा में है। वह इस समय चौधरी चरण सिंह जिला कारागार, मेरठ में बंद है और नवरात्र के मौके पर व्रत रख रही है। जेल अधिकारियों के अनुसार मुस्कान रोजाना सुंदरकांड का पाठ करती है और रामायण भी सुनती है।

भगवान में आस्था से जमानत की उम्मीद
जेल के वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान को भरोसा है कि भगवान की भक्ति करने से उसकी जमानत जल्दी हो सकती है। उन्होंने बताया कि मुस्कान 8 महीने की गर्भवती है और उसकी इच्छा है कि उसका बच्चा भगवान श्रीकृष्ण जैसा हो।

जेल में मिल रही है डॉक्टर की सलाह पर डाइट
जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान की दवाइयों और डॉक्टर द्वारा सुझाई गई एक्स्ट्रा डाइट का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उसे समय पर खाना, फल और अन्य जरूरी चीजें दी जा रही हैं, जो गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी होती हैं।

क्या है ब्लू ड्रम मर्डर केस?
मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव के टुकड़े किए गए और उन्हें नीले रंग के ड्रम में डालकर सीमेंट से बंद कर दिया गया था। पुलिस की जांच के बाद मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जेल में बदला व्यवहार, लेकिन कोई मिलने नहीं आता
जेल अधिकारियों के मुताबिक, कैद में आने के बाद मुस्कान और साहिल दोनों के व्यवहार में बदलाव आया है। साहिल से उसकी नानी और भाई मिलने आते हैं, लेकिन मुस्कान से अब तक कोई मिलने नहीं आया। इसके बावजूद मुस्कान ने भक्ति का रास्ता चुना है।

जेल अब सुधार का केंद्र
जेल प्रशासन का कहना है कि अब जेल सिर्फ सजा देने की जगह नहीं, बल्कि सुधार का केंद्र भी बन चुकी है। मुस्कान का व्रत रखना, रामायण पढ़ना, और पूजा-पाठ करना इसी सुधार की प्रक्रिया का हिस्सा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!