Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Nov, 2023 02:09 PM

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के महेवा घाट थाने में रेप पीड़िता युवती की हत्या के मुख्य आरोपी 25000 रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने आज मुड़भेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया....
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के महेवा घाट थाने में रेप पीड़िता युवती की हत्या के मुख्य आरोपी 25000 रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने आज मुड़भेड के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 20 नवंबर को महेवाघाट थाना क्षेत्र के ढेरहा गांव की 20 वर्षीय युवती की गांव के ही पवन और उसके सगे 3 भाइयों द्वारा कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में पवन मुख्य आरोपी था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।

आरोपी के पैर पर लगी गोली
पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पवन महेवा घाट के यमुना कछार में मौजूद है। आज सुबह तड़के पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी कर दी। पवन ने पुलिस से स्वयं को घिरा हुआ देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी आत्म सुरक्षार्थ फायरिंग कर दी। गोली पवन के पैर में लग गई और घायल होकर गिर गया। जिसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पवन के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं कई जिंदा कारतूस बरामद किया है। बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कर दिया है।

ये भी पढ़ें....करंट लगने से 4 बच्चों की मौत मामला: पिता का कबूलनामा, कहा- पहले सल्फास सुंघाया फिर गला घोटकर मार दिया
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में करंट लगने से 4 बच्चों की मौत मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इस मामले में बच्चों के पिता का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पिता ने बच्चों को खुद जहर देकर मारने की बात कही है। पिता के इस कबूलनामे के बाद से हड़कंप मच गया है। साथ ही पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि रिपोर्ट में भी ये ही कहा गया था कि बच्चों की मौत करंट लगने से हुई है।