UP के इस स्मार्ट सिटी में 25 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य तारामंडल

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 12 Jan, 2021 07:04 PM

a grand planetarium will be built in this smart city of up

उत्तर प्रदेश के झांसी में मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा के निर्देशन में तेजी से आगे बढ़ रहे स्मार्ट सिटी के काम में महानगर में एक भव्य तारामंडल बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी...

झांसी:  उत्तर प्रदेश के झांसी में मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा के निर्देशन में तेजी से आगे बढ़ रहे स्मार्ट सिटी के काम में महानगर में एक भव्य तारामंडल बनाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। यहां आयुक्त सभागार में आज आयोजित स्मार्ट सिटी की 18वीं बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया और इन्हीं में शामिल है 25 करोड़ की लागत से बनने वाला तारामंडल। मण्डलायुक्त ने तारामंडल के निर्माण के लिए सर्वे कराने के निर्देश दे दिये हैं।                     

बता दें कि बैठक में बुन्देलखण्ड़ क्षेत्र में कैंसर अस्पताल न होने के कारण मरीजों को होने वाली असुविधा और प्रत्यक्ष रूप से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों को यहां रोकने एवं अप्रत्यक्ष रूप से इलाके में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बुंदेलखंड भवन निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी। बैठक में झांसी शहर के विभिन्न वाडर में अण्डर ग्राउंड केबलिंग कार्य के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने कहा कि यदि धन की कमी है तो इस कार्य को दो चरणों में प्राथमिकता के आधार पर शुरुआत करायें। जो ट्रांसफार्मर नीचे रखे है उन्हें ऊंचा रखवाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे किसी अनहोनी की सम्भावना न रहें।                     

मण्डलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत चल रहे कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि पानी वाली धर्मशाला में नालों का गन्दा पानी रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। गन्दे पानी को रोकने के लिये नाले पर 5-6 फीट की दीवार भी बनाना जरुरी होगा ताकि बरसात होने पर ओवर फ्लो की स्थिति में पानी को रोका जा सके।नये प्रस्तावों में बायोमेडिकल वेस्ट प्रोजेक्ट हेतु स्थल चयन के लिये मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को अधिकृत करते हुये कहा कि जगह की उपलब्धता के आधार पर सर्वे करायें।                     

बैठक में स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी/अधिशाषी अभियंता अमित शर्मा ने अवगत कराया कि वर्तमान में 351 करोड़ के कार्य चल रहे है, जो प्रस्ताव पूर्ण हो गये है उनके अतिरिक्त नये प्रस्तावों का सर्वे कराया जायेगा। ठक में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, स्माटर् सिटी के नोडल अधिकारी सह अधिशाषी अभियंता अमित शर्मा, टीम लीडर पीएमसी मानविन्दर सिंह, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, जल निगम के अभियंता, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!