पाइप के ऊपर से बाइक निकालना पड़ा महंगा, दबंगों ने फावड़ा-कुदाल से नाबालिग को काट डाला; गांव में हड़कंप

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Jul, 2025 09:25 AM

siddharthnagar news bullies hacked the minor with a shovel and a spade

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक 17 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना कपिया बुजुर्ग गांव के पास की है, जहां खेत की सिंचाई के लिए सड़क पर बिछे पानी के पाइप से बाइक निकालना एक नाबालिग लड़के को इतना महंगा पड़ा...

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक 17 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना कपिया बुजुर्ग गांव के पास की है, जहां खेत की सिंचाई के लिए सड़क पर बिछे पानी के पाइप से बाइक निकालना एक नाबालिग लड़के को इतना महंगा पड़ा कि उसकी जान चली गई।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक किशोर का नाम सनी चौहान (17) था। वह अपने दोस्त प्रिंस चौधरी के साथ रामभारी गांव कान साफ करवाने गया था। लौटते वक्त प्रिंस रास्ते में रुक गया और सनी बाइक से आगे निकल गया। रास्ते में खेतों की सिंचाई कर रहे 2 युवकआशुतोष त्रिपाठी और अभिषेक त्रिपाठी ने सड़क पर पाइप बिछा रखा था। जैसे ही सनी ने पाइप के ऊपर से बाइक निकाली, दोनों ने उसे रोक लिया और फावड़े व कुदाल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे सनी की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस को मिली सूचना, परिजनों में नाराजगी
घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन जब परिजनों को जानकारी मिली और वे थाने पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि शव पहले ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। इस पर परिजन और गांव वाले नाराज हो गए और उन्होंने बांसी-डुमरियागंज रोड पर जाम लगाकर थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में थाना प्रभारी भाग्यवती के समझाने पर लोगों ने सड़क से जाम हटाया।

परिजनों का आरोप
सनी के चाचा शत्रुघ्न चौहान ने बताया कि उनका भतीजा पानी पीने के लिए रुका था और अनजाने में बाइक पाइप के ऊपर चढ़ गई। इस पर आरोपियों ने कुदाल से हमला कर उसकी जान ले ली। उनका यह भी आरोप है कि पुलिस ने बिना परिजनों को सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि पंचनामा भी उनके सामने नहीं भरा गया।

पुलिस की कार्रवाई
डुमरियागंज के सर्किल ऑफिसर (सीओ) ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ चल रही है। पुलिस ने कहा है कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!