यात्रीगण कृपया ध्यान दें! वित्तीय वर्ष 2024-25 में 17 लाख से अधिक बेटिकट यात्रियों से रेलवे ने वसूले 110 करोड़ रुपये ...

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Jul, 2025 02:42 PM

passengers please note in the financial year 2024 25

अगर आप बिना टिकट यात्रा करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे ( एनसीआर ) ने पिछले तीन महीना में टिकट चेकिंग के दौरान 6 लाख 37 हजार यात्रियों का चालान किया है जो यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे और उनसे 44 करोड़ 54 लाख की वसूली की...

प्रयागराज (सैय्यद आकिब रजा ):  अगर आप बिना टिकट यात्रा करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए नॉर्दर्न सेंट्रल रेलवे ( एनसीआर ) ने पिछले तीन महीना में टिकट चेकिंग के दौरान 6 लाख 37 हजार यात्रियों का चालान किया है जो यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे और उनसे 44 करोड़ 54 लाख की वसूली की गई है।

PunjabKesari

नए वित्तीय वर्ष की बात करें तो अप्रैल में जून के महीना में एनसीआर ने अलग-अलग रेलवे स्टेशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 6 लाख से अधिक यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए। कड़ी चेतावनी देने के बाद उन सभी यात्रियों से 44 करोड़ 54 लाख की वसूली की गई। इसी तरह अगर वित्तीय वर्ष 2024-25 की बात करें  तो बेटिकट यात्रा करने वाले लोगों से 110 करोड़ 23 लाख रुपए की वसूली की है। वर्ष 2024-25 में 17 लाख 2  हजार से अधिक लोगों को एनसीआर  ने चेकिंग अभियान के तहत बेटिकट पकड़ा है ।

PunjabKesari
देखें ये खास रिपोर्ट..
वित्तीय वर्ष 2024-25 रेलवे विभाग के लिए कई मायनों में खास रहा है। एक तरफ जहां एनसीआर रेलवे ने 2024-25 में तकरीबन 10 करोड़ से अधिक यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई है, तो दूसरी तरफ पिछले वर्ष 17 लाख 2 हज़ार बेटिकट यात्रियों को भी  पकड़ा गया है जिनसे 110 करोड 23 लाख रुपए की वसूली की गई है। एनसीआर के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी डॉ अमित मालवीय का कहना है कि रेलवे विभाग का प्रयास रहता है कि यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दें इसी कड़ी में विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता है और जो भी यात्री बेटिकट सफर करते पकड़ा जाता हैं उन पर कार्रवाई की जाती है।

यात्रियों से रेलवे ने की ये अपील
वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी डॉ अमित मालवीय लोगों से अपील कर रहे हैं की रेलवे विभाग का सहयोग करते हुए सभी यात्री टिकट लेकर के सफर जरुर करें। जिससे आप को जुर्माना न देना पड़े।

गौरतलब है कि हर दिन लाखों की संख्या में लोग रेलवे से सफर करते हैं इसमें अधिकतर लोग तो रेलवे का टिकट लेकर सफर करते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी यात्री हैं जो बेटिकट  होकर अपनी मंज़िल तक पहुंचाना चाहते हैं। रेलवे विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि अगर रेलवे विभाग आपको सुविधा दे रहा है तो लोगों को भी विभाग का साथ देना चाहिए। बिना टिकट यात्रा से बचना चाहिए ताकि उन पर जुर्माना न लग सके और किसी तरह की भी कोई कार्रवाई न हो। हालांकि लोग जागरूक हो रहे हैं लेकिन अभी भी इसमें सुधार लाने की जरूरत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!