Edited By Ramkesh,Updated: 10 Dec, 2025 07:56 PM

उत्तर प्रदेश अमेठी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने के बाद पति ने सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी। पूरा प्रकरण प्रतापगढ़ जिले के लालगंज स्थित एक OYO होटल के बाहर का है। बताया जा रहा है कि अमेठी के भेटुआ...
अमेठी: उत्तर प्रदेश अमेठी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने के बाद पति ने सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी। पूरा प्रकरण प्रतापगढ़ जिले के लालगंज स्थित एक OYO होटल के बाहर का है। बताया जा रहा है कि अमेठी के भेटुआ क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक और एक महिला अनुदेशक ड्यूटी छोड़कर प्रतापगढ़ के होटल में पहुंचे थे। इसी दौरान महिला का पति उन्हें फॉलो करते हुए होटल पहुंच गया।
राहगीरों ने घटना का वीडियो किया वायरल
होटल के बाहर पति ने जब अपनी पत्नी को प्रधानाध्यापक के साथ देखा, तो वह अपना आपा खो बैठा और गुस्से में पत्नी को बाल पकड़कर सड़क पर खींच लाया। इसके बाद उसने सरेराह उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन पति का गुस्सा कम नहीं हुआ। घटना का वीडियो राहगीरों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पत्नी को पति ने होटल में पकड़ा
सूत्रों के अनुसार, महिला अनुदेशक और प्रधानाध्यापक के बीच लंबे समय से नजदीकियों की बात गांव में चर्चा का विषय थी। पति को भी उनकी गतिविधियों पर शक था और वह कई दिनों से दोनों पर नजर रखे हुए था। शनिवार को जब महिला घर से निकली तो पति ने पीछा किया और दोनों को होटल में पकड़ लिया।
शिक्षा विभाग ने विभागीय कार्रवाई के दिए आदेश
घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पति, पत्नी और प्रधानाध्यापक सभी मौके से चलते बने। पुलिस अब वायरल वीडियो की जांच कर रही है। शिक्षा विभाग भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। यह घटना न केवल व्यक्तिगत स्तर पर विवाद का मामला है बल्कि विद्यालय समय में ड्यूटी छोड़कर निजी संबंधों के लिए बाहर जाने को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करती है।