Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Mar, 2025 05:42 PM

मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर देशभर में हंगामा हो रहा है। इसी विवाद को लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसक झड़प हुई है। अब ये मामला यूपी में भी तूल पकड़ रहा है। यूपी के मुजफ्फरनगर में शिवसेना के एक नेता ने औरंगजेब की कब्र तोड़ने...
Muzaffarnagar News, (अमित): मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर देशभर में हंगामा हो रहा है। इसी विवाद को लेकर मंगलवार को महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसक झड़प हुई है। अब ये मामला यूपी में भी तूल पकड़ रहा है। यूपी के मुजफ्फरनगर में शिवसेना के एक नेता ने औरंगजेब की कब्र तोड़ने वाले को 5 बीघा जमीन और 11 लाख रुपए तक देने की घोषणा कर दी है।

बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब विवाद को लेकर जहां महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसक झड़प हुई है। वही आज मंगलवार दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय पर सैकड़ो शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा नागपुर कांड को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब मुर्दाबाद, भारत माता जिंदाबाद, जय भवानी-जय शिवाजी के नारे लगाते हुए कहा कि औरंगजेब का समर्थन करने वाले को जूते मारो सालों को...। मुल्लाह का ना काजी का देश है वीर शिवाजी का। प्रदर्शन के दौरान शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी भेंट किया, जिसमें मांग की गई कि देश में मुगल शासक औरंगजेब सहित सभी विदेशी मुगल शासकों की कब्र और उनके नाम से बनाई गई सड़कों स्मारक का नाम हटाया जाए।

प्रदर्शन के बीच शिवसेना के जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति औरंगजेब की कब्र को तोड़ेगा उस व्यक्ति को वह 5 बीघा जमीन और 11 लख रुपए इनाम के तौर पर देंगे। साथी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि नागपुर कांड के सभी दोषियों को और औरंगजेब का समर्थन करने वाले सभी जिहादियों की भारतीय नागरिकता समाप्त कर उन पर रासुका लगाई जाए और उन्हें पाकिस्तान और बांग्लादेश भेज दिया जाए।