बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत 4 की मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Mar, 2023 06:27 PM

4 including pregnant woman killed in painful road accide

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां एक तेज रफ्तार से आ रही है बलेनो कार गन्ने के ट्राले में पीछे से जा घुसी। बताया जा रहा है कि इस भीषण टक्कर में कार में मौजूद पति उसका मासूम बेटा और ...

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां एक तेज रफ्तार से आ रही है बलेनो कार गन्ने के ट्राले में पीछे से जा घुसी। बताया जा रहा है कि इस भीषण टक्कर में कार में मौजूद पति उसका मासूम बेटा और गर्वभती पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में ही मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
PunjabKesari
मामला जिले से बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मदनजुड़ी गांव के पास का है। जहां बलेनो कार सवार शाकिर अपनी रिश्तेदारी हतरा गांव से अपने घर दिल्ली जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ कार में उनकी गर्वभती पत्नी और उनका डेढ़ वर्षीय मासूम और उनका साला मोईन भी था। वहीं आज सुबह मदनजुड़ी गांव के पास गन्ने से भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्राली जा रहा था कि तभी तेज रफ्तार से आ रही बलेनो कार गन्ने से भरे ट्राला में पीछे से घुस गई।  वहीं कार में एक मासूम सहित 4 लोग सवार थे, जिसमें से पति पत्नी और मासूम सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चूंकि पत्नी गर्वभती थी इसलिए कुल 4 लोगों की इस दर्दनाक हादसे में जान चली गई। जबकि एक व्यक्ति मोईन गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
PunjabKesari
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ट्राला में फंसी हुई कार को बुलडोजर और ट्रैक्टर की मदद से काफी मशक्कत करने के बाद निकाला गया। वहीं हादसे की सूचना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। 


 

Related Story

Test Innings
Australia

469/10

India

260/6

India trail Australia by 209 runs with 4 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!