एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए 31.49 लाख, बेटे की नौकरी लगने की खुशी में पिता ने गांववालों को दी थी दावत

Edited By Ajay kumar,Updated: 03 Jul, 2024 07:49 PM

31 49 lakhs were swindled in the name of getting a job in the air force

रजपुरा थाना क्षेत्र में युवक से पड़ोसी गांव के व्यक्ति ने सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 31.49 लाख रुपये की ठगी कर ली। इतना ही नहीं, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया। युवक को 10 महीने तक नोएडा में रखा।

संभल/ रजपुरा: रजपुरा थाना क्षेत्र में युवक से पड़ोसी गांव के व्यक्ति ने सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 31.49 लाख रुपये की ठगी कर ली। इतना ही नहीं, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया। युवक को 10 महीने तक नोएडा में रखा। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित युवक लौटा आया। अब युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। 

PunjabKesari

विजय सिंह को दिया गया था फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
थाना क्षेत्र के गोव सिंघौला चेत सिंह निवासी रामफल ने थाने में तहरीर देकर कहा कि मार्च 2022 में पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति ने उसके बेटे विजय सिंह की सेना (एयरफोर्स) में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। विजय सिंह उसके झांसे में आ गया। जिसके बाद गवां में स्थित प्लॉट बेचकर 20 लाख रुपये दे दिए। बाद में 11 लाख 49 हजार रुपये ऑनलाइन फोन पे  किए थे। व्यक्ति ने विजय सिंह को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया। विजय सिंह को करीब 10 महीने तक नोएडा के एक पीजी में रखा और ट्रेनिंग का झांसा दिया गया। जब विजय सिंह को ठगी का अहसास हुआ तो वह करीब एक महीने में ही वापस आ गया। रामफल ने मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

गांव में हुई थी दावत बैंडबाजे से किया था विदा
बेटे विजय सिंह की एयर फोर्स में ऑफिसर के रूप में नौकरी लगने की खबर के बाद उसके ट्रेनिंग पर रवाना होने का दिन आया तो पिता रामफल ने घर पर गांव के लोगों व रिश्तेदारों को दावत दी थी। 31 जुलाई 2023 दावत में परिजनों के अलावा नाते रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने बैंड बाजा एवं डीजे पर डांस करने के बाद खुशी-खुशी विजय सिंह को विदा किया। दोस्तों ने विजय सिंह के साथ खूब सेल्फी ली थीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!