ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से 3 बच्चों की झुलसकर मौत, परिवारों में छाया मातम

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Mar, 2019 09:30 AM

3 children die from the grip of transformers shadow weeds in families

थाना कासना क्षेत्र के पाई- 3 सेक्टर में बुधवार शाम बिजली के ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से 3 बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रेटर नोएडा एक के पुलिस उपाधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया...

नोएडा: थाना कासना क्षेत्र के पाई- 3 सेक्टर में बुधवार शाम बिजली के ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से 3 बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रेटर नोएडा एक के पुलिस उपाधीक्षक श्वेताभ पांडे ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के पाई -3 सेक्टर में नोएडा पावर कंपनी का ट्रांसफार्मर लगा है। यह ट्रांसफॉर्मर एक बाउंड्री के बीच लगा था जिसमें लोहे का गेट लगा हुआ है।

क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को रिंकू (13 वर्ष), गोलू (9 वर्ष) और सागर (8 वर्ष) गेट के नीचे से घुसकर ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे। वहां ट्रांसफार्मर से निकली नंगी तार से उन्हें करंट लग गया। उन्होंने बताया कि करंट इतना भयानक था कि तीनों बच्चे बुरी तरह से झुलस गए। तीनों बच्चों के माता- पिता ग्रेटर नोएडा में रहकर मजदूरी करते हैं। सीओ ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!