अयोध्या सौंदर्यीकरण परियोजनाओं में 250 करोड़ का घोटाला... AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- IIT-BHU की रिपोर्ट से खुलासा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Oct, 2025 09:54 PM

250 crore scam in ayodhya beautification projects  aap mp sanjay singh made

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर अयोध्या में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं के नाम पर जनता की आस्था और धन दोनों के साथ...

लखनऊ/अयोध्या: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर अयोध्या में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं के नाम पर जनता की आस्था और धन दोनों के साथ खिलवाड़ किया गया है।

250 करोड़ के भ्रष्टाचार का दावा, रिपोर्ट का हवाला
संजय सिंह ने कहा कि स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग, अयोध्या मंडल की रिपोर्ट में ₹250 करोड़ से अधिक के घोटाले का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, 4,305 निर्माण कार्यों में अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें से केवल 102 मामलों में जवाब दिया गया, बाकी हज़ारों कार्यों में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया।

गौशाला से लेकर लाइटिंग तक में गड़बड़ी: संजय सिंह
आप सांसद ने कई उदाहरण देकर भ्रष्टाचार की परतें खोलने का दावा किया, कि कान्हा गौशाला में एक ही मिनट में दो ट्रकों का भूसा तौल दिखाकर फर्जी भुगतान। ब्लैकलिस्टेड कंपनी प्रताप हाइट्स लिमिटेड को ₹6.05 करोड़ का भुगतान बिना कार्य के। घोस्ट कर्मचारियों के नाम पर 1,500 लोगों के लिए वेतन निकाला गया। किंग और लायन सिक्योरिटी सर्विसेज को ₹1.31 करोड़ का भुगतान बिना किसी ठोस अनुबंध के किया गया।

गायब चौराहे और लाइटें, लापता योजनाएं
संजय सिंह ने IIT-BHU छात्रों द्वारा किए गए एक स्वतंत्र ऑडिट का हवाला देते हुए बताया कि, 22 चौराहों पर लाइट सज्जा का काम होना था, लेकिन केवल 19 चौराहे ही मिले, 3 गायब पाए गए फिर भी ₹4.46 करोड़ का भुगतान कर दिया गया।

कई योजनाएं जैसे:-

  • CCTV कैमरा योजना (₹4.24 करोड़)
  • हेल्थ एटीएम योजना (₹1.46 करोड़)
  • वॉक्यू इल्यूजन (₹3.95 करोड़) — कागज़ों से बाहर नहीं निकलीं।


“राम जान गए ये भक्त नहीं, घोटालेबाज़ हैं” – संजय सिंह का कटाक्ष
संजय सिंह ने भाजपा की चुनावी हार पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “प्रभु श्रीराम जान गए कि ये भक्त नहीं, घोटालेबाज हैं। इसलिए जनता ने इन्हें अयोध्या, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, चित्रकूट जैसे जिलों में हरा दिया।” उन्होंने दावा किया कि यह घोटाला ही जनता के बीच भाजपा के पतन का कारण बना है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!