19 Minute Viral Video का सच आया सामने! पुलिसवाले ने खोला चौंकाने वाला राज, कहा- जो इसे बार-बार शेयर.... आग की तरह फैली Reel, 5 करोड़+  व्यूज

Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Dec, 2025 06:03 PM

19 minute viral video turns out to be ai generated

19 Minute Viral Video : सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में रहे “19 मिनट के वायरल वीडियो” को लेकर अब एक बड़ा खुलासा सामने आया है। एक पुलिसकर्मी ने अपनी वायरल इंस्टाग्राम Reel में बताया कि यह वीडियो पूरी तरह AI से जनरेटेड है और असली...

19 Minute Viral Video : सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में रहे “19 मिनट के वायरल वीडियो” को लेकर अब एक बड़ा खुलासा सामने आया है। एक पुलिसकर्मी ने अपनी वायरल इंस्टाग्राम Reel में बताया कि यह वीडियो पूरी तरह AI से जनरेटेड है और असली नहीं है। इस खुलासे के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

पुलिस की चेतावनी: फेक या प्राइवेट वीडियो शेयर करना अपराध
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वायरल वीडियो AI आधारित फर्जी कंटेंट है। साथ ही उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे वीडियो को शेयर करना भी गंभीर अपराध है। पुलिस के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति किसी की प्राइवेट क्लिप, फेक वीडियो, या AI-जनरेटेड अश्लील कंटेंट को शेयर करता है, तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66, 67 और 67A के तहत मामला दर्ज हो सकता है।

इन धाराओं के तहत सज़ा:
*
2 से 3 साल तक की जेल
*भारी जुर्माना
*डिजिटल उपकरणों की जब्ती
*साइबर क्राइम रिकॉर्ड जैसी दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है।

Reel ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
इंस्टाग्राम पर @vardiwala0007 नाम के अकाउंट द्वारा पोस्ट की गई इस Reel ने इंटरनेट पर धमाका कर दिया है। इस रील को 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज, 19 लाख से अधिक लाइक्स और 41,000 हजार से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं। इससे पता चलता है कि लोग इस मुद्दे को लेकर कितने सतर्क और चिंतित हैं।

सबक क्या है?
AI के दौर में फेक वीडियो बनाना बेहद आसान हो चुका है। लेकिन उन्हें शेयर करना आपकी जिंदगी को मुश्किल में डाल सकता है। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने से पहले दिमाग ही नहीं, कानून भी इस्तेमाल करें। 

यह भी पढ़ें : पत्नी बार-बार गैर मर्द से बनाती थी संबंध, गुस्साए पति ने शराब पीने के बहाने बुलाया, फिर किया ऐसा खौफनाक कांड; बेवफाई की चुकानी पड़ी बड़ी कीमत 

UP Desk : तमिलनाडु के विलुप्पुरम ज़िले में पुडुचेरी सीमा के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सूरजकुमार ने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी पप्पू की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला शादी के बाहर चल रहे अवैध संबंधों से जुड़ा बताया जा रहा है ... पढ़ें पूरी खबर.... 

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!