Edited By Ramkesh,Updated: 14 Nov, 2024 01:57 PM
![115 ias officers of up will be promoted government will issue order on new year](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_08_20_175750774ias-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए साल में बड़े अस्तर के आईएएस अधिकारियों को तोहफा दे सकती है। दरअसल, सरकार ने लगभग 115 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें प्रमोट किया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 5 डीएम रैंक से प्रमोशन देकर सचिव कमिश्नर रैंक...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए साल में बड़े अस्तर के आईएएस अधिकारियों को तोहफा दे सकती है। दरअसल, सरकार ने लगभग 115 आईएएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें प्रमोट किया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 5 डीएम रैंक से प्रमोशन देकर सचिव कमिश्नर रैंक किया जाएगा।
इसमें 5 जिलाधिकारी के नाम शामिल है जो इस प्रकार हैं- IAS सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ, IAS एस राजालिंगम जिलाधिकारी वाराणसी, IAS इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद IAS शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा, IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय डीएम कानपुर का नाम शामिल है। दिसंबर के अंत में इसे लेकर सूची जारी की जाएगी।
जबकि 2000 बैच के आईएएस अधिकारी को प्रमुख सचिव के पद पर नियुक्त किया जाएगा। 2009 बैच के आईएएस अफसर सचिव और कमिश्नर रैंक पर प्रमोट किए जाएंगे। 2009 बैच के 40 आईएएस अफसर कमिश्नर और सचिव रैंक में प्रमोट करने की योजना में हैं। 2012 बैच के 51 अधिकारियों को सिलेक्शन ग्रेड मिलेगा। 2021 बैच के 17 आईएएस अफसर को सीनियर टाइम स्केल मिलेगा। इसे लेकर 1 जनवरी 2025 को प्रमोशन आदेश जारी किया जाएगा।