Edited By Pooja Gill,Updated: 24 Aug, 2024 10:02 AM
UP Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए आरक्षी (सिपाही) भर्ती परीक्षा शुक्रवार को राज्यभर के 1,174 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गयी। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में पहले दिन करीब 4.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए...
UP Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए आरक्षी (सिपाही) भर्ती परीक्षा शुक्रवार को राज्यभर के 1,174 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गयी। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में पहले दिन करीब 4.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। सभी अभ्यर्थी कड़ी सुरक्षा और कई चरणों की जांच के बाद परीक्षा केंद्र में दाखिल हुए। पहले दिन हुई परीक्षा में 32 प्रतिशत अभ्यर्थी ऐसे थे, जिन्होंने परीक्षा ही नहीं दी। परीक्षा के दौरान गोरखपुर, महराजगंज, रायबरेली और आगरा से पांच अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस पर अब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि 'भाजपा राज में परीक्षा-व्यवस्था से भरोसा उठ चुका है।'
भाजपा सरकार से नाउम्मीदगी है: अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ''उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा में लगभग 1/3 अभ्यर्थियों ने परीक्षा ही नहीं दी, सरल भाषा में कहा जाए तो हर 3 में से 1 अभ्यर्थी ने परीक्षा नहीं दी। इसका कारण भाजपा राज में परीक्षा-व्यवस्था से उठ चुका भरोसा है या भाजपा सरकार से नाउम्मीदगी है या इसका कारण कुछ और है, ये गहरे अध्ययन का विषय है।''
पांच दिन होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार, परीक्षा राज्य के 67 जिलों में 1,174 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा पांच दिन यानी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार प्रत्येक दिन अभ्यर्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई जबकि दूसरी पाली अपराह्न तीन बजे शुरू हुई और शाम पांच बजे खत्म हुई। राजधानी लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई परीक्षा में 56,674 अभ्यर्थी शामिल हुए। सभी केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई। साथ ही समस्त केंद्रों पर मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गई। डीजीपी प्रशांत कुमार ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमतीनगर और राजकीय पॉलिटेक्निक लखनऊ स्थित परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।