भैंस चरा रहे थे, खेत की रखवाली कर रहे थे... फिर आसमान से गिरी एक चिंगारी और सब खत्म

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 May, 2025 08:01 AM

three people including a couple died due to lightning in mau

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आकाशीय बिजली गिरने की 2 घटनाओं में एक दंपति समेत 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों अनुसार, पहली घटना हलधरपुर थाना क्षेत्र के सेहबरपुर ग्राम पंचायत में सोमवार शाम हुई। उन्होंने बताया...

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आकाशीय बिजली गिरने की 2 घटनाओं में एक दंपति समेत 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों अनुसार, पहली घटना हलधरपुर थाना क्षेत्र के सेहबरपुर ग्राम पंचायत में सोमवार शाम हुई। उन्होंने बताया कि लालचंद राजभर (40) शाम करीब 5:30 बजे गांव के बगल में भैंस चरा रहे थे, तभी अचानक बारिश शुरू हुई और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर लालचंद की मौके पर ही मौत हो गई।

आकाशीय बिजली गिरने से राजभर दंपति की मौके पर ही मौत
वहीं, दूसरी घटना भी हलधरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठैचा ग्राम पंचायत के रेता पुरवा में हुई, जहां आकाशीय बिजली गिरने से राजभर दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान कांता राजभर (55) और उनकी पत्नी बलकेतिया देवी (50) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों खेत में खरबूजे की फसल की रखवाली कर रहे थे, तभी अचानक बिजली गिरने से दोनों की जान चली गई।

पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे की सूचना मिलते ही गांव वालों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मऊ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इला मारन जी ने बताया कि सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्‍नी समेत 3 लोगों की मौत हो गई। एसपी ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों घटनाओं में राजस्व विभाग की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिक प्रक्रिया पूरी की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!