Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Aug, 2024 02:41 PM
Meerut News: उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन को लेकर भले सख्त कानून बन गए हो, भले पुलिस प्रशासन इसको लेकर मुस्तैद नजर आती है। बावजूद इसके कहीं न कहीं आज भी यूपी में कई धर्म परिवर्तन के मामले देखने को मिल रहे हैं। कहीं नाम बदलकर धर्म बदलने का खेल खेला...
(आदिल रहमान)Meerut News: उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन को लेकर भले सख्त कानून बन गए हो, भले पुलिस प्रशासन इसको लेकर मुस्तैद नजर आती है। बावजूद इसके कहीं न कहीं आज भी यूपी में कई धर्म परिवर्तन के मामले देखने को मिल रहे हैं। कहीं नाम बदलकर धर्म बदलने का खेल खेला जा रहा है तो कहीं सभा करके ब्रेनवॉश करने का काम किया जा रहा है।
हिंदुओं को ईसाई बनाने का चल रहा था खेल
उत्तर प्रदेश के मेरठ से धर्म परिवर्तन करने का ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा बुलाकर धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन जैसे ही धर्म परिवर्तन की भनक स्थानीय लोगों को लगी तो लोगों ने हिंदू संगठन के लोगों को बुला लिया और हंगामा करने लगे। इसके बाद भी जब धर्म परिवर्तन करने वाले लोग नहीं माने तो लोगों ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने पहले तो लोगों को शांत कराया और फिर 5 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
पूरे मामले में एसएसपी मेरठ विपिन ताडा का कहना है कि कल कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि कंकरखेड़ा में आकर कुछ लोग उपासना कर लोगों को लुभाकर धर्मपरिवर्तन का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वादी पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, जिसमें पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
प्रार्थना के नाम पर धर्म-परिवर्तन का आरोप
वहीं हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि हर रविवार को यहां प्रार्थना सभा होती है। जिसके बाद हिंदुओं का ब्रेनवाश कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता था। हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि खड़ौली में एक षड्यंत्र के तहत हिन्दुओं को रवि नाम का पादरी लोगों को बहला फुसलाकर पैसों का लालच देकर धर्मांतरण करता था। पादरी ने एक घर के अंदर ही चर्च बनाया हुआ था और हर रविवार को वहां लोगों को इकट्ठा कर प्रेयर करता था।
प्रार्थना सभा बुलाकर होता था ब्रेनवॉश
दरअसल पूरा मामला कंकरखेड़ा के वार्ड 38 खडौली में जाटव मंदिर के पास का है। जहां एक घर में धर्म परिवर्तन करवाने का खुलासा हुआ है। जिसमें गांव के लोगों को बहला फुसलाकर बुलाया जाता था। इसके बाद वहां उनका सनातन धर्म से ईसाई धर्म में परिवर्तन करने के लिए ब्रेनवाश किया जा रहा था। बता दें कि इससे पहले दो साल पहले थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अंतर्गत 400 लोगों का धर्मांतरण का एक मामला लगातार सुर्खियों में रहा था, अभी वो मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब इस तरह से मेरठ में लोगों के साथ धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है।अब देखना होगा की आने वाले वक्त में ये मामला और कितना तूल पकड़ता है।