दामाद संग फरार सास ने पत्रकार को सुनाई खरी खोटी, कहा- वीडियो बनाकर पेट नहीं भरा, चले जाओ नहीं तो मोबाइल तोड़ दूंगी!

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Apr, 2025 05:57 PM

mother in law who fled with her son in law scolded the journalist

अपने होने वाले दामाद संग फरार सास की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। इस कहानी में नया अपडेट सामने आया है। परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसिलिंग के बाद वह राहुल संग जाने की जिद पर अड़ी रही। तमाम प्रयास के बाद शुक्रवार शाम उसे होने वाले...

अलीगढ़: अपने होने वाले दामाद संग फरार सास की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। इस कहानी में नया अपडेट सामने आया है। परिवार परामर्श केंद्र में हुई काउंसिलिंग के बाद वह राहुल संग जाने की जिद पर अड़ी रही। तमाम प्रयास के बाद शुक्रवार शाम उसे होने वाले दामाद राहुल और उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया। जाते समय सास सपना से पत्रकारों ने जब सवाल किया तो वह भड़क गई और पत्रकारों को खरी खोटी सुनाने लगी बोली अभी तुम लोगों का वीडियो बनाकर पेट नहीं भरा, चले जाओ नहीं मोबाइल तोड़ दूंगी। वहीं महिला के होने वाले दामाद ने पत्रकारों के सवाल पर चुप्पी तोड़ी उसने कहा कि अब वह मेरी पत्नी है उन्हें पत्नी के रूप में देखा जाए न कि सा के रूप में दिखाया जाए।

थाने में दामाद और सास ने किया था आत्मसमर्पण
आप को बता दें कि पुलिस ने 39 वर्षीय महिला और उसकी बेटी के मंगेतर को करीब 48 घंटे की पूछताछ और परामर्श सत्र के बाद उसे रिहा कर दिया। महिला, अपनी बेटी के मंगेतर के साथ ही भाग गई थी। मनोहरपुर गांव की निवासी सपना देवी (39) और राहुल (25) को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया, जब दोनों ने 10 दिन तक फरार रहने के बाद स्थानीय पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों इस बात पर अड़े थे कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया है और कोई भी सपना को उसके पति और बच्चों के पास वापस जाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता।

महिला के जिद के बाद पुलिस ने दामाद संग महिला को भेजा घर
शुक्रवार रात दोनों की रिहाई के बाद पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों वयस्क हैं और कानून में ऐसा कुछ भी नहीं है जो उन्हें अपना मन बदलने के लिए मजबूर करे। इसलिए हमने उन्हें रिहा करने का फैसला किया।'' दो दिन तक सपना देवी के पति जितेंद्र और उनके तीन बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ग्रामीणों और पड़ोसियों ने मंडराक पुलिस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया और उन पर वापस लौटने का दबाव बनाया।

महिला ने संग जाने से किया इनकार
सपना के परिवार के सदस्यों ने संवाददाताओं से कहा कि अगर वह ‘‘अपने किए पर खेद व्यक्त करती है तो हम उसे माफ करने और स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।'' उसके परिवार ने मांग की कि अगर वह फिर भी नरम पड़ने से इनकार करती है तो ‘‘उसे पांच लाख रुपये और गहने वापस करने के लिए कहा जाना चाहिए जो वह कथित तौर पर भागते समय लेकर भाग गई थी।'' सपना के गांव मनोहरपुर के कई ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया है कि राहुल का इस तरह की शरारती गतिविधियों का पिछला रिकॉर्ड रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!