जिसे दुल्हन समझा, उसे छोड़ किसी और को बना बैठा मां... दूल्हे की सच्चाई सुन हिल गया पूरा परिवार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 May, 2025 01:21 PM

groom s 4 year old girlfriend revealed the secret the marriage broke

Baghpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के गल्हेता गांव में 5 मई को होने वाली एक शादी से पहले ऐसा तूफान आया कि सारी खुशियां पलभर में बिखर गईं। जिस घर में शहनाइयों की गूंज होनी थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। शादी से 2 दिन पहले, दिल्ली में सगाई समारोह...

Baghpat News: उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के गल्हेता गांव में 5 मई को होने वाली एक शादी से पहले ऐसा तूफान आया कि सारी खुशियां पलभर में बिखर गईं। जिस घर में शहनाइयों की गूंज होनी थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। शादी से 2 दिन पहले, दिल्ली में सगाई समारोह के दौरान एक युवती ने पहुंचकर ऐसा खुलासा किया कि दूल्हा गौरव और उसके परिवार की सच्चाई सामने आ गई।

गौरव की सच्चाई ने परिवार को हिलाकर रख दिया
मिली जानकारी के मुताबिक, युवती ने दावा किया कि वह गौरव के साथ 4 साल से रिश्ते में है और अब उसके बच्चे की मां बनने वाली है। उसने मेडिकल रिपोर्ट्स और चैट्स के सबूत भी पेश किए। इस आरोप से समारोह में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। दुल्हन सुमन (बदला हुआ नाम) का परिवार बिना सगाई किए वापस लौट आया। 5 मई को ना बारात आई, ना कोई संदेश। सुमन ने कहा कि गौरव ने रिश्ते को झूठ की नींव पर खड़ा किया और उनके परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी। सुमन के पिता, जो पेशे से किसान हैं, इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं।

सुमन और युवती दोनों ने की गौरव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी
अब यह मामला कानूनी मोड़ ले चुका है। सुमन का परिवार और आरोप लगाने वाली युवती, दोनों गौरव के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में हैं। अगर आरोप साबित होते हैं, तो गौरव पर धोखाधड़ी, झांसा देकर संबंध बनाना और गर्भवती महिला के साथ अन्याय जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हो सकता है। गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है, और लोग रिश्तों में बढ़ते झूठ व धोखे पर चिंता जता रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!