48 साल की महिला ने संजय गांधी की बेटी होने का किया दावा, कहा-DNA टेस्ट के लिए हूं तैयार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Jul, 2017 02:16 PM

48 year old woman claim sanjay gandhi my biological father

1980 में विमान हादसे में जान गंवाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी को लेकर एक महिला ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला ने खुद को संजय गांधी की बेटी होने का दावा किया है।

नई दिल्ली: 1980 में विमान हादसे में जान गंवाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी को लेकर एक महिला ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला ने खुद को संजय गांधी की बेटी होने का दावा किया है। महिला ने खुद का डीएनए टेस्ट कराने की भी बात कही है। 

प्रिया सिंह पॉल नामक इस महिला ने कुछ महीने पहले अपने फेसबुक पेज पर भी यही दावा कर चुकी है। हालांकि, प्रिया की बात में कितनी सच्चाई है? कुछ कहा नहीं जा सकता है। 48 साल की प्रिया सिंह पॉल नाम की इस महिला ने कहा है कि फिल्म इंदु सरकार में उनके पिता संजय गांधी को सही तरीके से नहीं दिखाया गया है जिससे वे खुलकर सामने आने को मजबूर हुईं।
               PunjabKesari
प्रिया का कहना है उनको किसी तरह की संपत्ति या विरासत से कोई सरोकार नहीं है। संजय गांधी की 1980 में विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी। प्रिया का कहना है कि उन्होंने फिल्म के निर्माता निर्देशक और सेंसर बोर्ड को कानूनी नोटिस भेजकर शिकायत की है। फिल्म इंदु सरकार 1975 में इंदिरा गांधी के लगाए गए आपातकाल पर फोकस है। कॉरपोरेट जगत से जुड़ीं पॉल ने बताया कि उन्होंने इससे पहले 'शिशु भवन' और 'निर्मल छाया' के खिलाफ पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा था कि इन दोनों संस्थानों ने उनके माता-पिता की पहचान छिपाकर गोद लेने के नियमों का उल्लंघन किया है।

कौन हैं प्रिया सिंह पॉल
प्रिया की फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वो भारत सरकार में डायरेक्टर जनरल के पद पर रह चुकी हैं। इसके अलावा प्राइवेट चैनल्स में भी एंकर रहीं।

फेसबुक पोस्ट में संजय गांधी को बताया जैविक पिता
इसी साल की शुरुआत में प्रिया ने फेसबुक पर लिखा कि मुझे ये बताने में कोई शर्म नहीं है कि संजय गांधी मेरे जैविक पिता थे, और जब मैं पैदा हुई मेरा नाम प्रियदर्शनी रखा गया था। हां मैं हिंदू पारसी थी। एक सिख परिवार में पली-बढ़ी। मेरी मां यहूदी थी। मुझे ये बात मेरी मां और आंटी विमला गुजराल ने बताई थी। सालों से मैं ये सच दबाए जी रही थी।
               PunjabKesari
संजय गांधी के मित्र ने अदालत में दायर किया शपथपत्र 
संजय गांधी का ‘मित्र’ होने का दावा करने वाले गोस्वामी सुशीलजी महाराज नाम के एक व्यक्ति ने अदालत में शपथपत्र दायर कर कहा कि उसे इस बात की ‘पूरी जानकारी’ है कि संजय की एक ‘लड़की’ थी जो उनकी शादी से पहले पैदा हुई थी। 

गौरतलब है कि मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'इंदु सरकार ' 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है और 28 जुलाई को रिलीज होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!