उत्तराखंड सहकारी संघ अपनी व्यावसायिक वृद्धि करेगा, 13वीं एजीएम बैठक में हुआ निर्णय

Edited By Nitika,Updated: 22 Sep, 2021 12:49 PM

uttarakhand cooperative federation will do its business growth

चेयरमैन मातबर सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड सहकारी संघ अपने क्रय केंद्र बढ़ाएगा और हल्दूचौड़ की भूमि का उपयोग होगा। साथ ही ठोस योजना बनाई जाएगी। 2 माह के भीतर में हल्दूचौड़ का विकास होगा, जिससे यूसीएफ को लाभ मिलेगा।

 

देहरादून(कुलदीप रावत): चेयरमैन मातबर सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड सहकारी संघ अपने क्रय केंद्र बढ़ाएगा और हल्दूचौड़ की भूमि का उपयोग होगा। साथ ही ठोस योजना बनाई जाएगी। 2 माह के भीतर में हल्दूचौड़ का विकास होगा, जिससे यूसीएफ को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि संघ कल्याण कोष का गठन करेगा।
PunjabKesari
चेयरमैन रावत उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड देहरादून की 13वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक को संबोधित कर रहे थे। एजीएम बैठक में यूसीएफ के व्यवसाय बढ़ाने के लिए पीएमयू के गठन का प्रस्ताव भी पारित किया गया। एजीएम में यूसीएफ के प्रबंध निदेशक एमपी त्रिपाठी ने पूरा ब्यौरा रखा। उन्होंने कहा कि यूसीएफ ने व्यवसाय 5153119158 किया है, जिसमें शुद्ध लाभ 57563165 है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि उत्तराखंड सहकारी संघ ने उर्वरक, जैविक खाद, बीज, प्राइस सपोर्ट, उपभोक्ता, आयुर्वेदिक औषधियां, पशु आहार, कृषि रसायन में 26120 लाख की आय अर्जित की है। एजीएम में प्रतिनिधि हरिद्वार से आए सुशील राठी ने कहा कि प्रतिनिधियों का 700 रु मानदेय बढ़ाया जाए। इतने में पिथौरागढ़ से आए प्रतिनिधि का यह खर्चा वहन करना संभव नहीं है। पहाड़ के दूरदराज कृषकों से मंडवा, झंगोरा, सोयाबीन, राजमा व समस्त उत्पादन खरीदने के लिए उत्तराखंड सहकारी संघ ने 62 क्रय केंद्र खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें यह सभी उत्पाद खरीदे जाएंगे।

उत्तराखंड सहकारी समिति के पूव चेयरमैन घनश्याम नोटियाल ने कहा कल्याण कोष बनाने की मांग की। उन्होंने कोविड काल मे प्रतिनिधि और कर्मचारी बड़े संकट से गुजरे हैं। प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने कहा कि मंगलौर और ज्वालापुर मार्केटिंग समितियां यूसीएफ से जुड़े। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग समितियों में फर्नीचर और अन्य व्यवस्था करनी चाहिए। नैनीताल से आए निदेशक राजेंद्र नेगी ने कहा कि बहुत सारी दिक्कतें हैं। लाभ के लिए और अच्छा माहौल बनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 2 माह में हल्दूचौड़ में व्यवसायिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ने बोर्ड की बैठक में भरोसा दिया है। नाबार्ड के माध्यम से हल्दुचौड़ में वेयरहाउसिंग योजना के तहत 5000 मीट्रिक टन के नए गोदाम बनाए जाने के लिए उत्तराखंड सहकारी संघ का प्रस्ताव है।
PunjabKesari
सहकारी परिषद के पूर्व सभापति हयात सिंह माहरा ने कहा कि आयुर्वेदिक फैक्ट्री अच्छी जगह में है। उसे व्यवसायिक दृष्टि से आगे बढ़ाया जाना चाहिए। उत्तराखंड सरकारी संघ तुरंत कल्याण कोष की आवश्यकता का गठन करना चाहिए। सभी प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को शामिल किया जाना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!